Ekta rahe abaad (cover)

KillerKtherapper

[verse]

रेहमा उस हाथ की
वापिस ले आएगा
खुशियों के रंग में
फिर वो रंग जाएगा

दिलाब एकता का
रौशन हो जाएगा
इक दिन ज़रूर अपनों से
खोया मिल जाएगा

(Na na na na na)
(Yeah hey hey)

[Chorus]

हसीं मुल्क में शमा
फिर से आ जाएगा
जब भेद-भाव को फना
कर के तू आएगा

हसीं मुल्क में शमा
फिर से आ जाएगा
जब एकता का सुरूर
घर लौट आएगा

[bridge]

एकता का सुरूर
एकता की नूर
वो बंदगी की शाद
वो बंदगी आबाद

[Chorus]

हसीं मुल्क में शमा
फिर से आ जाएगा
जब भेद-भाव को फना
कर के तू आएगा

हसीं मुल्क में शमा
फिर से आ जाएगा
जब एकता का सुरूर
घर लौट आएगा

[outro]

एकता का सुरूर
एकता की नूर
वो बंदगी की शाद
वो बंदगी आबाद

Curiosidades sobre a música Ekta rahe abaad (cover) de KillerKtherapper

Quando a música “Ekta rahe abaad (cover)” foi lançada por KillerKtherapper?
A música Ekta rahe abaad (cover) foi lançada em 2022, no álbum “Evening rattle on!”.

Músicas mais populares de KillerKtherapper

Outros artistas de