Baat kar sakte the

KillerKtherapper

[verse 1]

देखा तुझको पहली बार दिल हुआ बेकरार
तस्वीर तेरी देख मुझको तेरा भूत सवार
तू ही मेरी जान है तू ही मेरी मान है
बात कर सकते थे लेकिन block करके कह गई गवार

रूठ गया मेरा दिल टूट गया मेरा दिल
मन कह रहा है जाके मौत के कुएं में गिर
तुझको ना पता कि मोहोबबत मैंने सच्ची
तू बात किए बिना चली गई करके कट्टी

शक्ल से अजीब ठीक जेब से गरीब ठीक
तेरे प्यार में पड़कर हो गया हूँ मैं ढीट
तू ना आई तो मुझको मिल जाएगी मौत
कैसे ये बताऊँ तेरे बिना मैं रहता off?

बातों को छुपा के ना दिल में रखा जाता है
बताने से दुख थोड़ा काम हो जाता है
तो मैंने भी तो यही किया था याद कर
दिल कि पुकार मुझसे एक बार बात कर

[verse 2]

समझ तू ये मैं तुझसे करता सच्चा प्यार हूँ
तेरे बिना मैं हो गया बीमार हूँ
तू ना आई तो नाव मेरी पलट जाएगी
मेरी ज़िंदगी भी मौत को गले लगाएगी

तू तो जी लेगी ज़िंदगी को बड़े शौक से
लेकिन मैं मर जाऊंगा प्यार के खौफ से
अब क्यों दिल पे तूने छोड़ा ये वार है?
सच्चा प्यार करता ना किया झूठा प्यार है

दूरी इतनी ज्यादा लेकिन आज भी तू दिल में है
तेरी प्यारी मुस्कान से फूल खिलते हैं
हाँ माना कि शक्ल शरीर से मैं लगता fool हूँ
दिल में झांक के देख बंदा मैं cool हूँ

माफी दे दे अगर मैंने कोई गलती करदी है
बता दे मुझसे तू प्यार क्यों नहीं करती है?
कुछ ना बोला मेरे दिल को फ़ना कर दिया
बात कर सकते थे दिल को तूने तोड़ दिया

[outro]

तेरी खुशी में मेरी खुशी
तू हाँ करे तो मैं खुश
तू ना करे तो मैं खुश
खुदा बक्शीश दे
God bless you

Curiosidades sobre a música Baat kar sakte the de KillerKtherapper

Quando a música “Baat kar sakte the” foi lançada por KillerKtherapper?
A música Baat kar sakte the foi lançada em 2020, no álbum “True story”.

Músicas mais populares de KillerKtherapper

Outros artistas de