Nosedive

KillerKtherapper

[verse 1]

जितना भी मैं अंदर जाऊँ उतना गिरता चला जाऊँ
कभी-कभी खुद के सवालों में उलझ जाऊँ
फिर आंख मुंदु तो लगे जैसे कोई दुनिया
जिसका मैं हूँ prince और वो है मेरी Persia

पर ख्वाब टूटा जब ज़िंदगी ने मारा चांटा
"तू ना ruler तू है servant" कह कर उसने मुझको डांटा
सीख दी जो ना मिली किसी अज़ान या फरमान में
पर लोग सूरत देख कहते थे "ये कोई हैवान है"

गुनाह करे अनेक तो अच्छे काम भी अनेक
पर गुनाहों पे नज़र क्यों? अच्छे काम को भी देख
"पर्दा फाश किया नाश तूने ज़िंदगी में किया क्यों?"
पश्चाताप करना चाहूँ तो भी ना मैं कर सकूँ

Hypocrite दुनिया "मैं करूँ सही बाकी गलत"
दुसरे पे चौड़ने में ही बनेंगे असली मर्द
"लड़कियों के बीच में मैं बन गया सलमान"
गोरी चिट्टी देख इनके जाग जाते हैं अरमान

[verse 2]

काम की बातें बोलूं तो views मैं ना पाऊँ
Bikini को दिखा दूँ धना-धन मैं कमाऊँ
पर ना बेच के शरीर हमको बनना है बिरला
कि मैं दलाल बन के १००-२०० कि पेटी गिन रहा

आंखे मेरी पड़ गई लाल कहते मुझको "तू नशे मैं"
क्योंकि मैं तो कापियां लिख-लिख के हो गया मज़े में
Every time I am fine बोलूं दिल पे हाथ रख के
पर वो याद आए पल तो रोऊँ मैं गवार बन के

कह कर सेह कर रह कर घर पर daily मैं चढ़ाऊँ bars
बंद कमरा कुछ ना बोलूं जैसे मैं कोई ज़िंदा लाश
"चिट-पट तू है खोटा सिक्का rapping is just a तुक्का"
"गाना flop तो money drop इसलिए कर IIT pass"

रोज़-रोज़ का ये दंगा कैसा ज़िंदगी का पंगा?
मार के अपने सपनो को तुम बंध जाओ in the पिंजरा
Killshot to these bots जो कहते rap को छोड़
दुनिया थी है और रहेगी motherboard

Curiosidades sobre a música Nosedive de KillerKtherapper

Quando a música “Nosedive” foi lançada por KillerKtherapper?
A música Nosedive foi lançada em 2020, no álbum “Nosedive”.

Músicas mais populares de KillerKtherapper

Outros artistas de