Nero
[verse]
पहरा दे चौकीदार घर में आज
सोया रात भर तो चोर लूटा अनाज
भूका क्या करता वो तो लाइलाज
Job छूटी duty खत्म काम-काज
Kamikaze छोड़े जो करते हैं राज
कर विनाश सर्वनाश रखते न लाज
अभिलाष तभी तो कटती है लाश
बलात्कार हो बहता ये खून पीते बाज
पर आम आदमी को अस्पताल में ही मिले मुक्ति
घुटती घुटती छूटती साँसे बंद होती
काश मेरी गाड़ी की भी लाल बत्ती बोलती
Polythene लगती तो population
Control थी बढ़ती ना situation
पर अब "nation wants to know"
Where will they go?
Workers of migration
DNA में भी निकला था घोट
बोल farmers के बच्चे नही पहन सकते coat
भाषण का जज़्बा यहाँ नोटों से मिलता
हर बाघ में कमल का फूल जो खिलता
मिलता नहीं मिलता नहीं मिलता नहीं मिलता
एक भी नेता अब सच्चा नहीं दीखता
बकरी बनाते ये सारे कसाई
बोला कुछ तो कर देंगे ज़ुबान की कटाई
मिठाई ये समझे हमें २०० वाली
कि नाच लेंगे जब बजवाएंगे ताली
या-आली से चीड़ कहते हिन्दू है खतरे में
मुद्दे ये करते अब vanish हर क़तरे से
इंसाफ कि रोटी वो मांग के थक गया
भूक थी ज़्यादा कि ऊपर खिसक गया
भूत बन सोचा सियासत जलाएगा
उस गोदी media को भांगड़ बनाएगा
खाएगा इक-इक नेता इस देश को
सबको दिखा दिखाके अपने भेस दो
करते इन सांपो को आज हैं praise जो
उनको मिलेगा इक तोहफे में please go
पीस दो पीस दो
सब propaganda सभी कहते पीट दो
पीकर पसीना अनदाता है ज़िंदा
और बैठे ये करते बस लब्ज़ो में निंदा
अब आ रही तो जाली गाँधी सबकी जेब में
अपराधी है बाहर बेक़सूर jail में
बलात्कारी भी घूमते है bail पे
चाय इक बेचता अब airplane में
जात-पात में कितने मात हो गए
ऊंच-नीच की वजह से लोग रो रहे
School की तालीम पर भी लग चूका प्रबंध
ताकि भीम बनके ना लिखे इक दलित निबंध
सरकार के ये पुतले पत्रकार करते नाटक
लोकतंत्र का ये सारे मिलके तोड़ते है फाटक
नेता सुनके मन की बात करते रहते वार्तालाप
देश की जो करली बात तो मिलेगा इनको खाप