Please don’t go!

KillerKtherapper

[verse 1]

तुम जाओ ना मुझसे दूर
तुम्हारे प्यार में मेरा दिल हो गया है चूर
कैसे मैं बताऊँ कि तुम ही हो मेरी हूर?
बन चुकी तुम मेरे अंधेरे कि नूर

इजहार करना था इजहार कर दिया
रो रो के हाल बेहाल सा हो गया
इस प्यार के बुखार में दिल पड़ गया
तुम्हारे बिना ज़िंदगी का वक्त थम गया

तेरी तस्वीरों को देख गुजारी रात है
पूछता खुदा से क्यों ना रहना चाहती साथ है?
मेरे अंदर ऐसी क्या गलत बात है?
दिल को तेरा रोज होता इजतरार है

लिहाज सारी ज़िंदगी करूंगा
पूरी शिद्दत से सच्चा प्यार करूंगा
तेरे मेरे प्यार कि बात अपने तक रखूँगा
सारी ज़िंदगी तेरी ख्वाहिश पूरी मैं करूंगा

[Chorus]

Please
Please
Don't go

[verse 2]

जाने कि बात करते कैसे तुझको छोड़ दूँ?
कैसे दिल पे पत्थर मार तुझको मैं तोड़ दूँ?
तुझे छोड़ के कैसे ज़िंदगी को मोड़ दूँ?
या कैसे तुझको भूल के अपने दिल को फोड़ दूँ?

दवा है तुझपे रखी हाथ आगे बढ़ाना है
प्यार के बुखार को ठीक करके जाना है
तुझको मैंने अपना मुसाफिर बनाना है
क्या करूँ? दिल से बचने का ना कोई बहाना है

समझ ना आता क्या करूँ जिससे तू मेरी बन जाए?
गलती है दिल कि जो आप इसको पसंद आए
समझते क्यों नहीं मर जाऊंगा इस प्यार में
तुझको भूलना मेरे लिए ना आसान है

माना कि जेब खाली rap से ना कमाता हूँ
But एक बात सुनलो तुमको मैं अपना बनाना चाहता हूँ
बड़ा बन के तेरे सारे ख्वाब पूरे कर जाऊंगा
बस छोड़ के ना जाना मैं, मैं मर जाऊंगा

[Chorus]

Please
Please
Don't go

Curiosidades sobre a música Please don’t go! de KillerKtherapper

Quando a música “Please don’t go!” foi lançada por KillerKtherapper?
A música Please don’t go! foi lançada em 2020, no álbum “True story”.

Músicas mais populares de KillerKtherapper

Outros artistas de