X
[verse 1]
हलकट मुझे छोड़ चली गई तू
नहीं पता था आई तू भी वहीं से ही तू
जिधर ५-५ लेना-देना trend है
और मुझे कहती थी कि ये सारे friend है
अब अकल आई क्यों देती थी late reply
क्योंकि मुँह में लेनी थी ५ की butterfly
निकली high दिल तोड़ गई पैसा खा मुझको लूट गई
Brutally दे गई गाली जैसे मैं कोई कसाई
मैं बहुत soon जला तुझको दूँ अंदर से कामयाबी दिखा के
आँखों से बहेगा monsoon on soon होगा तेरा mind 'cause you are fukin' blind
जब पैसा तब mine जेब खाली I was just passing time
Baby, now I'm fine anymore you are not mine
Now I'll break you from inside and kill you in my rhyme
Now fuck you bitch show me the rates of your kiss
How much i paid to you how my I did for you
How much I cry for you how much I beg in front of you
You bloody fool
[verse 2]
गवार था मैं तेरे पीछे क्यों?
क्योंकि नहीं पता था तू भी होगी चू-
तिया काट जाएगी तू नल्ली
जोकि मेरे पैसों पे पल्ली
ओह silly जा पहले तू कमा
इज़्ज़त दे फिर लेके दिखा
चक्कर हो तेरे क्या पता ३०-३०
तभी ध्यान से न लग जाए section ३२०
Come on please you bitch fuck from how many?
दूसरों का काट आ गई तेरी ज़िन्दगी में tanning
अब ना कोई cream जो कर दे तेरी ज़िन्दगी को clean
और मेरे गाने देख कहती थी तू "how mean!"
मैं ढीट बना तेरे पीछे रो रोके देवदास
Message का ना reply समझ गया ना आएगी पास
पर फिर भी मैं पागल कबीर सिंह बन गया
तुझको वापिस लाने में blood pressure high हो गया
खो गया मैं जैसे कि है ये कोई ख्वाब
५ minute बाद खत्म हो जाएगी रात
पर ये रात ना पता था सारी ज़िन्दगी कि
फूटी किस्मत जो तेरे साथ की दिल्लगी
तू बिलकुल भी ना पिघली बातें कि नकली ugly
दिल पत्थर कौन सी specie?
(बता ना?)
[verse 3]
बाबू वाला bear भी लाया था
महंगी coffee को पीला तुझको जगाया था
लम्बी-लम्बी बातों से तुझको हसाया था
रोज़ cash मैंने तुझ पे उड़ाया था
दिया था दिल तूने शीशा सोच तोड़ दिया
साथ सारी ज़िन्दगी रहने का वादा मोड़ दिया
तू करे sick-sick बातें मैं करूँ pick-pick
क्योंकि तब अँधा था जो तुझमे ढूंढी kick-kick
अब बन के John Wick लूंगा शब्दों में revenge
Now I'll open your secrets from my pen
जो भी तूने था किया दिल को फना क्यों किया?
आज भी पूछें एक लैला के सैयां
बता कौन सी गलती कि जो तू मुझसे धीरे-धीरे हो गई अलग
तूने कितनों के दिल चीरे-चीरे
आई है खबर लिया तूने ५ का स्वाद
ये ख़राब बात सुन डाले तुझपे ना कोई घांस
[verse 4]
मारा जला करा भला मैंने तुझे propose करा
तूने करा हाँ हाँ चेहरा मेरा खुश किया
पर ना पता ख़ुशी वो तब कि कल की, जली ज़िन्दगी
मेरी, तभी तेरे लिए बना bunny कभी funny
Now I will say, how mean पर fuck! 'cause you will not understand छपरी निब्बी teen
चल अब तेरे कानो में मैं नमक डालूंगा
मारूंगा इन words में मैं तेरे को जलाऊंगा
आऊंगा खाऊंगा हसीं पल जो तू जीना चाहती कल, बल मेरी ये कलम
कुछों के लिए मलहम पर तेरे लिए ज़ख़्म
Bang-bang मैं करूँ
ना gangbang मैं करूँ क्योंकि मेरा ज़मीर
हैं ना गिरा मेरे बाद कोई ना कहेगा तुझको हसीना
चल निकल तू भी likker
जिसे कुछ देर के लिए रखो उड़ा दो बेफिक्र
तू वो सांप जो लड़कों को डसे बार-बार
जो करे प्यार वो माफ़ी मांगे बार-बार
अपने looks पे चौड़ती तू लड़की ना हैवान
तेरे चक्कर में कितनो ने गवा दी अपनी जान
तुझे भी आज लगेगा बुरा
शब्दों का तुझको मैंने ज़ख़्म है दिया
अब रोएगी और मांगेगी तू माफ़ी बार-बार
आशा करता हूँ लड़का ना कोई करे तुझसे प्यार।