Tere Bina
कैसी डगर यह जिंदगी हमको लाई कहाँ
ढूंढें नज़र हमसे जुदा है वो छाए कहाँ
चाहा तुम्हे मगर तुम्ही समजे नहीं
दिल मैं रहे मगर तुम को पाया नहीं
एहसास क्यू सो गया
तेरे बिना हुआ रे हुआ रे सुना जहाँ
तू जो नहीं जिया रे जिया रे मैं भी कहाँ
तेरे बिना हुआ रे हुआ रे सुना जहाँ
तू जो नहीं जिया रे जिया रे मैं भी कहाँ
For you i get whatever (?)
For you i will do whatever you want me to
सोचो ज़रा तुम ने मेरे साथ यह क्या किया
कैसा सिला मेरे जुनून का यह तुमने दिया
दिल ही तो था नादान सा
चाहा तुम्हे मगर तुम्ही समजे नहीं
दिल मैं रहे मगर तुम को पाया नहीं
एहसास क्यू सो गया
तेरे बिना हुआ रे हुआ रे सुना जहाँ
तू जो नहीं जिया रे जिया रे मैं भी कहाँ
तेरे बिना हुआ रे हुआ रे सुना जहाँ
तू जो नहीं जिया रे जिया रे मैं भी कहाँ
हैं बेसुकून हर साँस जैसे कोई है सज़ा
क्या बेबसी बेचैनिया सी है क्यों हर जगह
देखो ज़रा कैसे भला
चाहा तुम्हे मगर तुम्ही समजे नहीं
दिल मैं रहे मगर तुम को पाया नहीं
एहसास क्यू सो गया
तेरे बिना हुआ रे हुआ रे सुना जहाँ
तू जो नहीं जिया रे जिया रे मैं भी कहाँ
तेरे बिना हुआ रे हुआ रे सुना जहाँ
तू जो नहीं जिया रे जिया रे मैं भी कहाँ