Laagay Laagay

Shiraz Uppal

लागे लागे जुब से यह नैना तुझ से लागे
जाअगे जागे ना सोए सारी रीना जागे
कांतो सी करवटें हैं जलता जीया
रातुन को रास्ते मैं डूबा जीया
अपना कहा जो मुझे यह काइया कियाअ
लूटा मुझे मुझे लूट लिया

लागे लागे जुब से यह नैना तुझ से लागे
जागे जागे ना सोए सारी रीना जागे

मुझ से यह कहना फिर से यह कहना
तेरे साइवा कोई दूजा नही है
आँखो मैं सजी रे तेरी गली रे
ओर ज़िंदगी मैं कोई दूजा नही है
प्यासे हैं नैना आए नही छेना
तेरे बिना अब तो जीना नही रे
प्यासे हैं नैना आए नही छेना
तेरे बिना अब तो जीना नही रे

लागे लागे जब से यह नैना तुझ से लागे
जागे जागे ना सुए सारी रीना जागे

कसें भुला दे मुझ को सुना दे
जीवन को चाहतून की रिम झिम दिखा दे
सांगी लाबुन से मुझे सय्याँ बुला के
ऐसे ही धीरे धीरे दूरी मिटा दे
कहे स्ता काइया मैं करूँ हाए
मान मेरा माने ना तुझ को चाहे रे
काहे सताए क्या में करूं हाय
मन मेरा माने न तुझको चाहे रे

लागे लागे जुब से यह नैना तुझ से लागे
जाअगे जागे ना सोए सारी रीना जागे
कांतो सी करवटें हैं जलता जीया
रातुन को रास्ते मैं डूबा जीया
अपना कहा जो मुझे यह काइया किया
लूटा मुझे मुझे लूट लिया

Músicas mais populares de Shiraz Uppal

Outros artistas de Film score