Tu Hai Meri

Shiraz Uppal

तू है मेरी मैं हू तेरा
आजा मेरी बाहो मैं आ आ आ
तू है मेरी मैं हू तेरा आ आ आ
आजा मेरी बाहो मैं आ आ आ
जीना मेरा मुश्किल बड़ा तेरे बिना
करदे जीना आसान मेरा
दिल मैं मेरे जो रहता है
क्या तूने उसको देखा है
तेरे जैसा कोई चेहरा है क्या

तूने कहा है साथ जियेंगे हम
दुनिया के साथ गम सहेंगे
मैं कहता हू साथ मरेंगे
मर भी गये तो यादो में होंगे
कभी मरती नही है सच्ची वफ़ा
तू है मेरी मैं हू तेरा आ आ आ
आजा मेरी बाहो मैं आ आ आ
जीना मेरा मुश्किल बड़ा
तेरे बिना केरदे जीना आसान मेरा

ना ना ना ना ना ना ना (आ आ आ)
ना ना ना ना ना ना ना

तू जो कहेगी चाहत से आगे
रस्ता कोई है मंजिले भी हैं क्या
तो मैं कहूँगा चाहत से आगे
तू मेरी मंज़िल रस्ता मैं तेरा
चल पड़े तो पीछे क्या देखना
तू है मेरी, मैं हू तेरा आ आ
आजा मेरी बाँहो मैं आ आ आ
जीना मेरा मुश्किल बड़ा तेरे बिना करदे
जीना आसान मेरा
दिल मैं मेरे जो रहता है
क्या तूने उसको देखा है
तेरे जैसा कोई चेहरा है क्या

Músicas mais populares de Shiraz Uppal

Outros artistas de Film score