Rusvaaiyaan

Kausar Munir

रेह गयी वे बस तनहाइयाँ
दिल उठ गया वे
रेह गयी वे बस परछाइयाँ
दम घुट गया वे
हौसले हर कदम
कैसे पड़ गए कम
कम पड़ गयी बेखुदा क्यूँ बता
ये दिलदारियाँ

यारियाँ टूट गयी टूट गयी क्यूँ
हाथों से छूट गयी छूट गयी क्यूँ
यारियाँ टूट गयी टूट गयी क्यूँ
ए खुदा तू बता
यारियाँ टूट गयी टूट गयी क्यूँ
हाथों से छूट गयी छूट गयी क्यूँ
यारियाँ टूट गयी टूट गयी क्यूँ
ए खुदा तू बता

हो गयी दिल दी रुसवाइयाँ

मैंने हिम्मतें बांधी बड़ी
मन से मन्नतें मांगी सभी
जाने तूने क्यूँ मानी नहीं
सच दिल की दुआ
किस्मत रूसी रे या सितारे घिरे
क्या पता मैं कहीं किस घड़ी
ये दिल दारियाँ

हाँ
यारियाँ टूट गयी टूट गयी क्यूँ
हाथों से छूट गयी छूट गयी क्यूँ
यारियाँ टूट गयी टूट गयी क्यूँ
ए खुदा तू बता
हो ओ ओ
यारियाँ टूट गयी टूट गयी क्यूँ
हाथों से छूट गयी छूट गयी क्यूँ
यारियाँ टूट गयी टूट गयी क्यूँ
ए खुदा तू बता

हो गयी दिल दी रुसवाइयाँ

रुसवाइयाँ आह आ आ
रुसवाइयाँ आह आ आ
रुसवाइयाँ आह आ आ

Músicas mais populares de Shilpa Rao

Outros artistas de Alternative rock