Teri Deevani

KAILASH KHER, NARESH, PARESH

प्रीत की लथ मोहे ऐसी लागी
हो गई मैं मतवाली
बल बल जाऊं अपने पिया को
मैं तो जाऊं वारी वारी
मोहे सुध बुध ना रही तन मन की
ये तो जाने दुनिया सारी
बेबस और लाचार फिरू मैं
हारी मैं दिल हारी
हारी मैं दिल हारी

तेरे नाम से जी लूं
तेरे नाम से मर जाऊं
तेरी जान के सदके मैं कुछ ऐसा कर जाऊं
तेरे नाम से जी लूं
तेरे नाम से मर जाऊं
तेरी जान के सदके मैं कुछ ऐसा कर जाऊं
तूने क्या कर डाला मर गयी मैं मिट गयी मैं
हा जी हो जी हो गयी मैं
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
आ आ आ आ आ आ
इश्क जुनूं जब हद से बढ़ जाए
इश्क जुनूं जब हद से बढ़ जाए
हंसते हंसते आशिक सूली चढ़ जाए
इश्क का जादू, सर चढ़कर बोले
इश्क का जादू, सर चढ़कर बोले
खूब बना लो पहरे रस्ते रब खोले
यही इश्क दी मर्ज़ी हैं
यही रब दी मर्ज़ी हैं
यही इश्क दी मर्ज़ी हैं
यही रब दी मर्ज़ी हैं
तेरे बिन जीना कैसा
हाँ खुदगर्जी है
तूने क्या कर डाला मर गयी मैं मिट गयी मैं
हा जी हो जी हो गयी मैं
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी (आ आ)
तेरी दीवानी दीवानी (आ आ)

Músicas mais populares de Pav Dharia

Outros artistas de House music