Wo Jisne Kar Diya Raaton Ko Beqaraar Mujhe

Naseem Begum

वो जिसने कर दिया रातों को बेक़रार मुझे
वो जिसने कर दिया रातों को बेक़रार मुझे
रहेगा ज़िंदगी भर उसका इंतज़ार मुझे
रहेगा ज़िंदगी भर उसका इंतज़ार मुझे
वो जिसने कर दिया रातों को बेक़रार मुझे

भुला ने वाले कभी रोएगा तू मेरी तरह
भुला ने वाले कभी रोएगा तू मेरी तरह
किया हैं याद ने तेरी जो अश्क बार मुझे
वो जिसने कर दिया रातों को बेक़रार मुझे

भुगत रहे हैं सज़ा तेरी मेहेरबानी की
भुगत रहे हैं सज़ा तेरी मेहेरबानी की
दिए हैं तोहफे में गम तूने बेशुमार मुझे
वो जिसने कर दिया रातों को बेक़रार मुझे

नसीम दिल ने मोहब्बत में ज़ख़्म खाए हैं
नसीम दिल ने मोहब्बत में ज़ख़्म खाए हैं
नही रहा हैं मोहब्बत का ऐतबार मुझे
वो जिसने कर दिया रातों को बेक़रार मुझे
रहेगा ज़िंदगी भर उसका इंतज़ार मुझे
वो जिसने कर दिया रातों को बेक़रार मुझे

Curiosidades sobre a música Wo Jisne Kar Diya Raaton Ko Beqaraar Mujhe de Pamela Singh

Quando a música “Wo Jisne Kar Diya Raaton Ko Beqaraar Mujhe” foi lançada por Pamela Singh?
A música Wo Jisne Kar Diya Raaton Ko Beqaraar Mujhe foi lançada em 2009, no álbum “Aadaab”.
De quem é a composição da música “Wo Jisne Kar Diya Raaton Ko Beqaraar Mujhe” de Pamela Singh?
A música “Wo Jisne Kar Diya Raaton Ko Beqaraar Mujhe” de Pamela Singh foi composta por Naseem Begum.

Músicas mais populares de Pamela Singh

Outros artistas de Traditional music