Tum Tassali Na Do [Live]
तुम तसल्ली ना दो सिर्फ बैठे रहो वक्त कुछ मेरे मरने का टल जायेगा
तुम तसल्ली ना दो सिर्फ बैठे रहो वक्त कुछ मेरे मरने का टल जायेगा
क्या ये कम है मसिहा के होने ही से मौत का भी इरादा बदल जायेगा
तुम तसल्ली ना दो सिर्फ बैठे रहो
रुख़ से पर्दा उठा दे जरा साकिया बस अभी रंग-ए-महफिल बदल जायेगा
रुख़ से पर्दा उठा दे जरा साकिया बस अभी रंग-ए-महफिल बदल जायेगा
जो की बेहोश आयेंगे होश में गिरने वाला जो है वो सम्भल जायेगा
जो की बेहोश आयेंगे होश में गिरने वाला जो है वो सम्भल जायेगा
तुम तसल्ली ना दो सिर्फ बैठे रहो
मेरा दामन तो जल ही चुका हैं मगर आँच तुम पर भी आए गवारा नही
मेरा दामन तो जल ही चुका हैं मगर आँच तुम पर भी आए गवारा नही
मेरे आँसू ना पोंछो खुदा के लिए वरना दामन तुम्हारा भी जल जाएगा
मेरे आँसू ना पोंछो खुदा के लिए वरना दामन तुम्हारा भी जल जाएगा
तुम तस्सली ना दो सिर्फ़ बैठे रहो
एक मुद्दत हुई इसको रोए हुए एक अरसा हुआ मुस्कुराए हुए
एक मुद्दत हुई इसको रोए हुए एक अरसा हुआ मुस्कुराए हुए
ज़प्त-ए-गम का अब और इससे वादा ना लो वरना बीमारा का दम निकल जाएगा
ज़प्त-ए-गम का अब और इससे वादा ना लो वरना बीमारा का दम निकल जाएगा
तुम तसल्ली ना दो सिर्फ बैठे रहो वक्त कुछ मेरे मरने का टल जायेगा
क्या ये कम है मसिहा के होने ही से मौत का भी इरादा बदल जायेगा
तुम तसल्ली ना दो सिर्फ बैठे रहो