Waqt Karta Jo Wafa Aap Hamare Hote

ANANDJI KALYANJI, Indeewar, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

वक़्त करता जो वफ़ा
वक़्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते
हम भी औरों की तरह
हम भी औरों की तरह आप को प्यारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा

अपनी तक़दीर में पहले ही से कुछ तो गम है
अपनी तक़दीर में पहले ही से कुछ तो गम है
और कुछ आप की फितरत में वफ़ा भी कम है
वरना जीती हुई बाज़ी तो न हारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा

हम भी प्यासे है ये साक़ी को बता भी न सके
हम भी प्यासे है ये साक़ी को बता भी न सके
सामने जाम था और जाम उठा भी न सके
काश हम गैरत इ महफ़िल के न मरे होते
वक़्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा

दम घुटा जाता है सीने में फिर भी ज़िंदा है
दम घुटा जाता है सीने में फिर भी ज़िंदा है
तुम से क्या हम तो ज़िन्दगी से भी शर्मिंदा है
मर ही जाते न जो यादो के सहारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते
हम भी औरों की तरह
हम भी औरों की तरह आप को प्यारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा

Curiosidades sobre a música Waqt Karta Jo Wafa Aap Hamare Hote de Mukesh

De quem é a composição da música “Waqt Karta Jo Wafa Aap Hamare Hote” de Mukesh?
A música “Waqt Karta Jo Wafa Aap Hamare Hote” de Mukesh foi composta por ANANDJI KALYANJI, Indeewar, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Músicas mais populares de Mukesh

Outros artistas de Film score