Sunao Kya Main Gham Apna

Majrooh Sultanpuri

सुनाऊँ क्या मैं ग़म अपना ज़ुबाँ तक ला नहीं सकता
जो गाना चाहता है दिल वो ही मैं गा नहीं सकता
वो ही मैं गा नहीं सकता
सुनाऊँ क्या

मिले हैं ग़ैर से हँस कर वो मेरे सामने हाय
वो मेरे सामने हाय

लगी है ठेस वो दिल पर के मैं बतला नहीं सकता
के मैं बतला नहीं सकता
सुनाऊँ क्या मैं ग़म अपना ज़ुबाँ तक ला नहीं सकता
सुनाऊँ क्या

मेरी हसरत भरी नज़रों को अब तक जो नहीं समझा

उसे मैं दर्द-ए-दिल अपना कभी समझा नहीं सकता
कभी समझा नहीं सकता
सुनाऊँ क्या मैं ग़म अपना ज़ुबाँ तक ला नहीं सकता
सुनाऊँ क्या

सिवा तेरे बहुत हैं हुस्न वाले भी ज़माने में
हुस्न वाले भी ज़माने में

मगर मुश्किल ये है अब दिल किसी पर आ नहीं सकता
किसी पर आ नहीं सकता
सुनाऊँ क्या मैं ग़म अपना ज़ुबाँ तक ला नहीं सकता
सुनाऊँ क्या

Curiosidades sobre a música Sunao Kya Main Gham Apna de Mukesh

Quando a música “Sunao Kya Main Gham Apna” foi lançada por Mukesh?
A música Sunao Kya Main Gham Apna foi lançada em 2020, no álbum “Bollywood Legendary Singers, Mukesh, Vol. 2”.
De quem é a composição da música “Sunao Kya Main Gham Apna” de Mukesh?
A música “Sunao Kya Main Gham Apna” de Mukesh foi composta por Majrooh Sultanpuri.

Músicas mais populares de Mukesh

Outros artistas de Film score