Awaara Hoon Ya Gardish Mein Hoon Aasmaan
आवारा हूँ, आवारा हूँ
या गर्दिश में हूँ आसमान का तारा हूँ
आवारा हूँ, आवारा हूँ
या गर्दिश में हूँ आसमान का तारा हूँ
आवारा हूँ
घरबार नहीं, संसार नहीं
मुझसे किसीको प्यार नहीं
मुझसे किसीको प्यार नहीं
उसपार किसीसे मिलने का इक़रार नहीं
मुझसे किसीको प्यार नहीं
मुझसे किसीको प्यार नहीं
सुनसान नगर अन्जान डगर का प्यारा हूँ
आवारा हूँ, आवारा हूँ
या गर्दिश में हूँ आसमान का तारा हूँ
आवारा हूँ
आबाद नहीं बरबाद सही
गाता हूँ खुशीके गीत मगर
गाता हूँ खुशीके गीत मगर
ज़ख्मों से भरा सीना है मेरा
हंसती है मगर ये मस्त नज़र
दुनिया आ आ आ आ
दुनिया में तेरे तीर का या तकदीर का मारा हूँ
आवारा हूँ, आवारा हूँ
या गर्दिश में हूँ आसमान का तारा हूँ
आवारा हूँ आवारा हूँ आवारा हूँ