Tara Toote Duniya Dekhe

Indeewar, Roshan

बसा ली दिल में तेरी याद, आँसू पोंछ लिए
रहे तू शाद, हमारा है क्या, जिए ना जिए

तारा टूटे दुनिया देखे
देखा ना किसीने दिल टूट गया
देखा ना किसीने दिल टूट गया
तारा टूटे दुनिया देखे
देखा ना किसीने दिल टूट गया
देखा ना किसीने दिल टूट गया

जितने भी तारे टूटें
होगा ना कभी अँधियारा ( आ आ आ )
आसमान पर बहुत हैं तारे
दिल था एक हमारा, दिल था एक हमारा
टूट ना जाये क्यों दिल उसका
साथी जिसका छूट गया
देखा ना किसीने दिल टूट गया

तारा टूटे दुनिया देखे
देखा ना किसीने दिल टूट गया
देखा ना किसीने दिल टूट गया

चाँद को अपना दाव है प्यारा
छुपी है कोई कहानी
मैं भी छुपाया हूँ सीने मैं
किसीकी एक निशानी, किसीकी एक निशानी
कैसे मनाऊं आँसू अपनी
बाग ही मुझसे रूठ गया
देखा ना किसीने दिल टूट गया
तारा टूटे दुनिया देखे
देखा ना किसीने दिल टूट गया
देखा ना किसीने दिल टूट गया

Curiosidades sobre a música Tara Toote Duniya Dekhe de Mukesh

De quem é a composição da música “Tara Toote Duniya Dekhe” de Mukesh?
A música “Tara Toote Duniya Dekhe” de Mukesh foi composta por Indeewar, Roshan.

Músicas mais populares de Mukesh

Outros artistas de Film score