Pukaro Mujhe Naam Lekar Pukaro

Gulzar, Daan Singh

पुकारो मुझे नाम लेकर पुकारो
मुझे तुमसे अपनी खबर मिल रही है
पुकारो मुझे नाम लेकर पुकारो
मुझे तुमसे अपनी खबर मिल रही है

काई बार यू भी हुआ है सफ़र में
अचानक से दो अजनबी मिल गये हो
काई बार यू भी हुआ है सफ़र में
अचानक से दो अजनबी मिल गये हो
जिन्हे रूह पहचानती हो अकल से
भटकते भटकते वही मिल गये हो
कुंवारे लबों की क़सम तोड़ दो तुम
ज़रा मुस्कुरकर बहारें संवरो
पुकारो मुझे नाम लेकर पुकारो
मुझे तुमसे अपनी खबर मिल रही है

ख़यालो में तुम ने भी देखी तो होंगी
कभी मेरे ख्वाबो की धुंधली लकीरे
ख़यालो में तुम ने भी देखी तो होंगी
कभी मेरे ख्वाबो की धुंधली लकीरे
तुम्हारी हथेली से मिलती है जाकर
मेरे हाथ की ये अधूरी लकीरे
बड़ी सर चढ़ि हैं ये ज़ूलफे तुम्हारी
ये ज़ूलफे मेरे बाज़ुओं में उतारो
पुकारो मुझे नाम लेकर पुकारो
मुझे तुमसे अपनी खबर मिल रही है

Curiosidades sobre a música Pukaro Mujhe Naam Lekar Pukaro de Mukesh

De quem é a composição da música “Pukaro Mujhe Naam Lekar Pukaro” de Mukesh?
A música “Pukaro Mujhe Naam Lekar Pukaro” de Mukesh foi composta por Gulzar, Daan Singh.

Músicas mais populares de Mukesh

Outros artistas de Film score