Nain Ka Chain Churakar Le Gai

Bharat Vyas, S N tripathi

नैन का चैन चुराकर ले गई
कर गई नींद हराम
चंद्रमा सा मुख था उसका
चंद्रमुखी था नाम
नैन का चैन चुराकर ले गई

अंखिया नीली और नशीली
दिल में बस गई वो लजीली
चाँदनी थी मद भारी थी
गगन से उतरी परी थी
याद है वो दिन सुहाना
याद है वो दिन सुहाना
वो सुहानी शाम
नैन का चैन चुराकर ले गयी
कर गई नींद हराम
नैन का चैन चुराकर ले गयी

सुन रहा हूँ वो पायजानिया
बन मे नाची एक हीरनिया
याद खोई फिर जागी थी
जानी पहचानी लगी थी
नैन मिलते ही नयन से
नैन मिलते ही नयन से
मॅन हुआ बदनाम
नैन का चैन चुराकर ले गयी
कर गई नींद हराम
चंद्रमा सा मुख था उसका
चंद्रमुखी था नाम
नैन का चैन चुराकर ले गयी
कर गई नींद हराम
नैन का चैन चुराकर ले गयी.

Curiosidades sobre a música Nain Ka Chain Churakar Le Gai de Mukesh

De quem é a composição da música “Nain Ka Chain Churakar Le Gai” de Mukesh?
A música “Nain Ka Chain Churakar Le Gai” de Mukesh foi composta por Bharat Vyas, S N tripathi.

Músicas mais populares de Mukesh

Outros artistas de Film score