Main Bhanwra Tu Hai Phool
मैं भंवरा तू है फूल
ये दिन मत भूल
जवानी लौट के आये न
मन गाये तेरे गीत
बसा कर प्रीत
मोहे कुछ तुझबीण भये न
हो तू सूरज
तू सूरज मैं उजियारा
तू सूरज मैं उजियारा
है अब जीवन भर का मेल
है जीवन भर का मेल
सुनो जी अब प्रीत नहीं है खेल
सुनो जी अब प्रीत नहीं है खेल
हो ये जीवन ये जीवन मुजझको प्यारा
ये जीवन मुजझको प्यारा
मैं दुनिया के दुःख देख जियु
मैं दुनिया के दुःख जेल जियु
ओ प्रीतम आग से खेलूँ खेल
इस दिल की दिल से है लाग
खुले है भाग ये
दुनिया हमको सताए न
मैं भंवरा तू है फूल
ये दिन मत भूल
जवानी लौट के आये न
ओ तू मेरा है
ओ तू मेरा है मैं तेरी
ओ तू मेरा है मैं तेरी
साजन मैं राधा तू शाम
साजन मैं राधा तू शाम
जपु मैं हरधाम तेरा नाम
जपु मैं हरधाम तेरा नाम
ओ मैं तेरा हूँ
मैं तेरा हूँ तू मेरी
मैं तेरा हूँ तू मेरी
चलेंगे प्रीत का दामन थाम
चलेंगे प्रीत का दामन थाम
हमें दुनिया से नहीं है काम
बेदर्द है ये संसार
चले उस पार
जहाँ दुःख भूल के जाये
मैं भंवरा तू है फूल
ये दिन मत भूल
जवानी लौट के आये न