Dil Se Tujhko Be Dili Hai, Ye Mera Diwanapan Hai

Shahryar

दिल से तुझको बेदिली है
मुझको है दिल का गुरूर
तू ये माने के न माने
लोग मानेंगे ज़ुरूर

ये मेरा दीवानापन है
या मोहब्बत का सुरूर
ये मेरा दीवानापन है
या मोहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये
तेरी नज़रों का क़ुसूर
ये मेरा दीवानापन है

दिल को तेरी ही तमन्ना
दिल को है तुझसे ही प्यार
दिल को तेरी ही तमन्ना
दिल को है तुझसे ही प्यार
चाहे तू आए न आए
हम करेंगे इंतज़ार
ये मेरा दीवानापन है
या मोहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये
तेरी नज़रों का क़ुसूर
ये मेरा दीवानापन है

ऐसे वीराने में इक दिन
घुट के मर जाएंगे हम
ऐसे वीराने में इक दिन
घुट के मर जाएंगे हम
जितना जी चाहे पुकारो
फिर नहीं आएंगे हम
ये मेरा दीवानापन है
या मोहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये
तेरी नज़रों का क़ुसूर
ये मेरा दीवानापन है
ये मेरा दीवानापन है

Curiosidades sobre a música Dil Se Tujhko Be Dili Hai, Ye Mera Diwanapan Hai de Mukesh

Quando a música “Dil Se Tujhko Be Dili Hai, Ye Mera Diwanapan Hai” foi lançada por Mukesh?
A música Dil Se Tujhko Be Dili Hai, Ye Mera Diwanapan Hai foi lançada em 2020, no álbum “Bollywood Legendary Singers, Mukesh, Vol. 1”.
De quem é a composição da música “Dil Se Tujhko Be Dili Hai, Ye Mera Diwanapan Hai” de Mukesh?
A música “Dil Se Tujhko Be Dili Hai, Ye Mera Diwanapan Hai” de Mukesh foi composta por Shahryar.

Músicas mais populares de Mukesh

Outros artistas de Film score