Chin-O-Arab Hamara Hindustan

Khaiyyaam, Sahir Ludhianvi

ला ला ला ला ला ला ला
चिन ओ अरब हमारा
हिंदुस्तान हमारा
रहने को घर नहीं है
सारा जहां हमारा
हिंदुस्तान हमारा
हम्म म्म आ हा ला ला
खोली भी छीन गयी है
बेंचे भी छीन गयी है
सड़को पे घूमता है
अब कारवां हमारा

जेबे है अपनी खाली
क्यों देता वार्ना गाली
वो संतरी हमारा
वो पासबान हमारा
चिन ओ अरब हमारा
हिंदुस्तान हमारा
रहने को घर नहीं है
सारा जहां हमारा
हिंदुस्तान हमारा
हम्म म्म आ हा ला ला
जीतनी भी बिल्डींगे थी
सेठो ने बाँट ली है
फुटपाथ बम्बई के
है आशियाँ हमारा

सोने को हम कलन्दर
आते है बोरी बन्दर
हर एक कुली यहाँ का
है राज़दा हमारा
चिन ओ अरब हमारा
हिंदुस्तान हमारा
रहने को घर नहीं है
सारा जहां हमारा
हम्म म्म हम्म म्म

तालीम है अधूरी
मिलती नहीं मजूरी
मालूम क्या किसीको
दर्द ए निहां हमारा
चिन ओ अरब हमारा
पतला है हाल ए अपना
लेकिन लहू है गधा
फौलाद से बना है
हर नौजवान हमारा
मिल जुलके इस वतन को
ऐसा सजायेंगे हम
हैरत से मुंह टकेगा
सारा जहां हमारा
चिन ओ अरब हमारा
हिंदुस्तान हमारा
रहने को घर नहीं है
सारा जहां हमारा
चिन ओ अरब हमारा
हिंदुस्तान हमारा
सारा जहां हमारा

Curiosidades sobre a música Chin-O-Arab Hamara Hindustan de Mukesh

De quem é a composição da música “Chin-O-Arab Hamara Hindustan” de Mukesh?
A música “Chin-O-Arab Hamara Hindustan” de Mukesh foi composta por Khaiyyaam, Sahir Ludhianvi.

Músicas mais populares de Mukesh

Outros artistas de Film score