Bhooli Hui Yaadon [Revival]

MADAN MOHAN, RAJINDER KRISHAN

भूली हुयी यादों
मुझे इतना ना सताओ
अब चैन से रहने दो
मेरे पास ना आओ
भूली हुयी यादों
मुझे इतना ना सताओ
अब चैन से रहने दो
मेरे पास ना आओ
भूली हुयी यादों

दामन में लिये बैठा हूँ
दूटे हुऐ तारे
दूटे हुऐ तारे
कब तक में जियूँगा यूँ ही
ख्वाबों के सहारे
ख्वाबों के सहारे
दिवाना हूँ अब और ना
दिवाना बनाओ
अब चैन से रहने दो
मेरे पास ना आओ
भूली हुयी यादों

लूटो ना मुझे हस तरह
दोराहे पे लाके
दोराहे पे लाके
आवाज़ ना दो एक
नयी राह दिखाके
नयी राह दिखाके
संभला हूँ मैं गिर गिरके
मुझे फिर ना गिराओ
अब चैन से रहने दो
मेरे पास ना आओ
भूली हुयी यादों
मुझे इतना ना सताओ
अब चैन से रहने दो
मेरे पास ना आओ
भूली हुयी यादों

Curiosidades sobre a música Bhooli Hui Yaadon [Revival] de Mukesh

De quem é a composição da música “Bhooli Hui Yaadon [Revival]” de Mukesh?
A música “Bhooli Hui Yaadon [Revival]” de Mukesh foi composta por MADAN MOHAN, RAJINDER KRISHAN.

Músicas mais populares de Mukesh

Outros artistas de Film score