Awara Hoon [Jhankar Beats - Raj Kapoor]

SHAILENDRA, SHANKAR JAIKISHAN

आवारा हूँ
आवारा हूँ
या गर्दिश में हूँ
आसमान का तारा हूँ
आवारा हूँ
आवारा हूँ
या गर्दिश में हूँ
आसमान का तारा हूँ
आवारा हूँ

घर-बार नहीं, संसार नहीं
मुझसे किसी को प्यार नहीं
मुझसे किसी को प्यार नहीं
उस पार किसी से मिलने का इकरार नहीं
मुझसे किसी को प्यार नहीं
मुझसे किसी को प्यार नहीं
सुनशान नगर अंजान डगर का प्यारा हूँ
आवारा हूँ
आवारा हूँ
या गर्दिश में हूँ
आसमान का तारा हूँ
आवारा हूँ

आबाद नहीं, बर्बाद सही
गाता हूँ खुशी के गीत मगर
गाता हूँ खुशी के गीत मगर
ज़ख्मों से भरा सीना है मेरा
हँसती है मगर ये मस्त नज़र
दुनिया
दुनिया मैं तेरे तीर का
या तक़दीर का मारा हूँ
आवारा हूँ
आवारा हूँ
या गर्दिश में हूँ
आसमान का तारा हूँ
आवारा हूँ
आवारा हूँ
आवारा हूँ

Curiosidades sobre a música Awara Hoon [Jhankar Beats - Raj Kapoor] de Mukesh

De quem é a composição da música “Awara Hoon [Jhankar Beats - Raj Kapoor]” de Mukesh?
A música “Awara Hoon [Jhankar Beats - Raj Kapoor]” de Mukesh foi composta por SHAILENDRA, SHANKAR JAIKISHAN.

Músicas mais populares de Mukesh

Outros artistas de Film score