Ae Dil Yeh Bata

Jan Nisar Akhtar

आए दिल ये बता
ये बता ये बता
क्या मुझे
हो गया
मैं कहाँ
खो गया
पर तुझे क्या पता
क्या पता
आए दिल ये बता

मेकशी झूठ हे
बेखुदी झूठ हे
हुस्न भी रेहम हे
इश्क भी झूठ हे
अब रहा कौन सा रास्ता
आए दिल ये बता
ये बता, ये बता
क्या मुझे
हो गया
मैं कहाँ
खो गया
पर तुझे क्या पता
क्या पता
आए दिल ये बता

हर हँसी जुर्म है
हर खुशी जुर्म है
क्या खबर
किस लिए
ज़िंदगी जुर्म है
आदमी से हुई क्या ख़ता
आए दिल ये बता
ये बता, ये बता
क्या मुझे
हो गया
मैं कहाँ
खो गया
पर तुझे क्या पता
क्या पता
आए दिल ये बता

बेकसी के सिवा
क्या रहा
कुच्छ नहीं
मेरे दिल अब मेरा
आसरा कुच्छ नहीं
कम से कम
तू मुझे ना सता
आए दिल ये बता
ये बता ये बता
क्या मुझे
हो गया
मैं कहाँ
खो गया
पर तुझे क्या पता
क्या पता
आए दिल ये बता

Curiosidades sobre a música Ae Dil Yeh Bata de Mukesh

De quem é a composição da música “Ae Dil Yeh Bata” de Mukesh?
A música “Ae Dil Yeh Bata” de Mukesh foi composta por Jan Nisar Akhtar.

Músicas mais populares de Mukesh

Outros artistas de Film score