Aansoo Bhari Hai Ye Jeevan Ki [Revival]

Dattaram, Hasrat Jaipuri

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
आँसू भरी है ये जीवन की राहें
कोई उनसे कह दे हमें भूल जाएँ
आँसू भरी है ये जीवन की राहें
कोई उनसे कह दे हमें भूल जाएँ
आँसू भरी है

वादे भुला दे कसम तोड़ दे वो
वादे भुला दे कसम तोड़ दे वो
हालत पे अपनी हमें छोड़ दे वो
ऐसे जहां से क्यों हम दिल लगाये
कोई उनसे कह दे हमें भूल जाएँ
आँसू भरी है

बरबादियों की अजब दास्तां हूँ
बरबादियों की अजब दास्तां हूँ
शबनम भी रोये मैं वो आसमां हूँ
तुम्हें घर मुबारक हमें अपनी आहें
कोई उनसे कह दे हमें भूल जाएँ
आँसू भरी है ये जीवन की राहें
कोई उनसे कह दे हमें भूल जाएँ
आँसू भरी है

Curiosidades sobre a música Aansoo Bhari Hai Ye Jeevan Ki [Revival] de Mukesh

De quem é a composição da música “Aansoo Bhari Hai Ye Jeevan Ki [Revival]” de Mukesh?
A música “Aansoo Bhari Hai Ye Jeevan Ki [Revival]” de Mukesh foi composta por Dattaram, Hasrat Jaipuri.

Músicas mais populares de Mukesh

Outros artistas de Film score