Aankh Jo Dekhe Hai Dhokha Khaye Hai

Kedar Sharma

आँख जो देखे है धोखा खाये है
आँख जो देखे है धोखा खाये है
दिन जो अँधा है वो रात बतलाये है
दिन जो अँधा है वो रात बतलाये है
आँख जो देखे है धोखा खाये है
आँख जो देखे है धोखा खाये है
हां होके चुने रे मन माने हां होके चुने रे मन
माने हां होके चुने रे मन माने
चितचोर चितचोर चितचोर चितचोर
कोई कैसे पहचाने हा पहचाने
हा पहचाने वो बनकर वो बनकर
नूर निकलता है
वो बनकर नूर निकलता है
तारे लगते है शर्माने शर्माने
तारे लगते है शर्माने शर्माने
हम सबनम बनकर रोते है
हम सबनम बनकर रोते है
कलियाँ लगती है मस्ताने मस्ताने
कलियाँ लगती है मस्ताने मस्ताने
या तो है तमाशा या हम है
ये भेद है क्या ये भेद है क्या
ये भेद है क्या कोई
क्या जाने कोई क्या जाने
ये भेद है क्या कोई
क्या जाने कोई क्या जाने
कितना मनोहर गीत छेड़े कहते है अक्षरों
गीत नही मचीनदर
कैसे बताये कैसे निकला
कैसे बताये कैसे निकला
लोग तो समझे तेज है तेज है
लोग तो समझे तेज है तेज है
लोग बोले काया पलट ये
लोग बोले काया पलट ये
आँख कोई तेज है तेज है
आँख कोई तेज है तेज है
आँख जो देखे है धोखा खाये है
आँख जो देखे है धोखा खाये है

Curiosidades sobre a música Aankh Jo Dekhe Hai Dhokha Khaye Hai de Mukesh

De quem é a composição da música “Aankh Jo Dekhe Hai Dhokha Khaye Hai” de Mukesh?
A música “Aankh Jo Dekhe Hai Dhokha Khaye Hai” de Mukesh foi composta por Kedar Sharma.

Músicas mais populares de Mukesh

Outros artistas de Film score