Aaghaze Mohabbat Dekha Hai

Khawar Zaman, Verma Mallik, Shyam Hindi

आग़ाज़े मोहब्बत देखा है
आग़ाज़े मोहब्बत देखा है
अन्जाम इ तमन्ना देखेंगे
जिस सौक से दिल को बसाया था
अब इसी का उजड़ना देख्नेगे

साहिल से तो कश्ती लेके चले
साहिल से तो कश्ती लेके चले
मझदार में लाकर छोड़ भी दी
हाय छोड़ भी दी
अब तेरा सहारा छूट गया
अब तेरा सहारा छूट गया
लहरोका सहारा ले लेंगे
आग़ाज़े मोहब्बत देखा है
अन्जाम इ तमन्ना देखेंगे

आ देख जूदयी में तेरी
आ देख जूदयी में तेरी
जलाता है जिगर उठता है धुआँ
उठता है धुआँ
जो आग लगायी थी उसका
जो आग लगायी थी उसका
जल जल के तमाशा देखेंगे
आग़ाज़े मोहब्बत देखा है
आग़ाज़े मोहब्बत देखा है

Curiosidades sobre a música Aaghaze Mohabbat Dekha Hai de Mukesh

De quem é a composição da música “Aaghaze Mohabbat Dekha Hai” de Mukesh?
A música “Aaghaze Mohabbat Dekha Hai” de Mukesh foi composta por Khawar Zaman, Verma Mallik, Shyam Hindi.

Músicas mais populares de Mukesh

Outros artistas de Film score