Badi Udaas Hai Vaadi

GULZAR

बड़ी उदास है वादी, गला दबाया हुआ है किसी ने ऊँगली से
ये साँस लेती रहे, पर ये साँस ले ना सके
दरख्त उगते हैं कुछ सोच-सोच कर जैसे
जो सर उठाएगा पहले वो ही एक कलम होगा

झुका के गर्दनें आते हैं, अब्र नादिम हैं
झुका के गर्दनें आते हैं, अब्र नादिम हैं
के धोए जाते नहीं खून के निशाँ उनसे

हरी-हरी है, मगर घास अब हरी भी नहीं
जहाँ पे गोलियाँ बरसी ज़मीं भरी भी नहीं
वो migratory पंछी जो आया करते थे

वो सारे ज़ख़्मी हवाओं से डर के लौट गए
बड़ी उदास है वादी, ये वादी है कश्मीर

Curiosidades sobre a música Badi Udaas Hai Vaadi de Gulzar

De quem é a composição da música “Badi Udaas Hai Vaadi” de Gulzar?
A música “Badi Udaas Hai Vaadi” de Gulzar foi composta por GULZAR.

Músicas mais populares de Gulzar

Outros artistas de Film score