Teri Razaa

Gulzar

तेरी रज़ा आ मेरी रज़ा आ
तेरी रज़ा आ मेरी रज़ा आ
तू ही मेरा क़ाज़ी
पहले भी तू आगे भी तू
तू ही मेरा मौज़ी
बीत रही है तेरी दुआ है
तेरी दुआ है तेरी रज़ा है
सजदे बिछाए हैं दर पे तेरे
तू ही है क्या काबे में सच्ची बता
तू ही है क्या काबे में सच्ची बता
तेरी रज़ा आ मेरी रज़ा आ
तू ही मेरा क़ाज़ी
पहले भी तू आगे भी तू
तू ही मेरा मौज़ी

ना कदम दिखे ना निशान पड़ा
ना कदम दिखे ना निशान पड़ा
एक गुबार उठ के उतर गया उतर गया
मैं करीब ही था खड़ा हुआ
मेरे पास से तू गुज़र गया
गुबार उठ के उतार गया
मेरा पास से तू गुज़र गया
ना कदम दिखे ना निशान पड़ा
मैं करीब ही था खड़ा हुआ आ
सुनता रहा सहता रहा
तेरे इंतेज़ार में
आया ना तू सदियाँ हुई
चस्मे अश्क बहार में
बीत रही है तेरी दुआ है
तेरी दुआ है तेरी रज़ा है
सजदे पे छाए हैं दर पे तेरे

मेरी उम्र तो एक मियाद है
मेरी उम्र तो एक मियाद है
तेरे क़र्ज़ की जो चुका नही
चुका नही चुका नही
मेरी रूह में जलता हुआ आ
एक चराग़ है जो बुझा नही
तेरा क़र्ज़ है जो चुका नही
दायां है तू कायम है तू
फ़ानी इस जहाँ में
रहना नही रुकना नही
कच्चे इस मकान में
कितने दिन रहना कच्चे इस घर में
कच्चे इस घर में कितने दिन रहना
तू जो बुला ले दर्र पे अपने
तू ही मिलेगा काबे में
तू ही मिलेगा काबे में

Músicas mais populares de Gulzar

Outros artistas de Film score