Kasam Hai Pyar

Majrooh Sultanpuri

कसम है कसम है प्यार की तुझे
यु छोड़ कर न जा मुझे
कसम है प्यार की तुझे
यु छोड़ कर न जा मुझे
मेरे हसीन दिलरुबा
ज़रा मेरे करीब आ
निगाह भर के देख लो
मैं प्यार करके देख लो
मैं आज तेरे पास हूँ
मगर बड़ी उदास हु

मेरी उदासिया मिटा
कुछ इस तरह से मुस्कुरा
ज़रा गले लगा मुझे
रहे न दिल बुझे बुझे
कसम है कसम है प्यार की तुझे

कसम है प्यार की तुझे
यु छोड़ कर न जा मुझे
कसम है प्यार की तुझे
यु छोड़ कर न जा मुझे
सनम तू मेरा प्यार है
तू रौनके बहार है
है तुझसे ये समां हसीं
जो तू नहीं तो कुछ नहीं
कभी तो मेरे वास्ते
बना दिलो में रस्ते

मैं तेरे दिल में आ सकू
वफ़ा के गीत गा सकूँ
तू अपना कह सके मुझे
मैं अपना कह सकू तुझे
कसम है कसम है प्यार की तुझे

मैं प्यार से था बेखबर
मेरी खता मुआफ कर
तेरी वफ़ा की जीत है
जो मेरे लाभ पे गीत है
न हो उसास ऐ हसीं
मैं ऐसा संग दिल नहीं

जो तुझको आजमाऊँगा
यु प्यार में रुलाऊंगा
दिया है तूने दिल मुझे
मैं दुंगा अपना दिल तुझे
कसम है कसम है प्यार की तुझे
यु छोड़ कर न जा मुझे
कसम है प्यार की तुझे
यु छोड़ कर न जा मुझे
कसम है प्यार की तुझे.

Músicas mais populares de Devaki Pandit

Outros artistas de Film score