Aankhon Se Baaten Karen

JOHRI RAAJESH, Utpal Biswas

आँखों से बाते करे
बातो में राते करे
बीते यूँ ही हर पल
एक पल ठहरे ना यह हलचल
आँखों से बाते करे
बातो में राते करे
बीते यूँ ही हर पल
एक पल ठहरे ना यह हलचल
आँखों से बाते करे
बातो में राते करे
भीगे हुए पल प्यार के
दिल को नामी सी दे गये
हम बेख़बर थे मगर
पल यह मगर एक
दिलकशी सी दे गये
आँखों से बाते करे
बातो में राते करे
बीते यूँ ही हर पल
एक पल ठहरे ना यह हलचल
आँखों से बाते करे

पास आओ झुमके
हम बुलाते है तुम्हे
आज हम बेचैन है
तुम संभलो अंब हमे
आँखों से बाते करे
बातो में राते करे
बीते यूँ ही हर पल
एक पल ठहरे ना यह हलचल
आँखों से बाते करे
उड़ने लगी है यह ज़मीन
थम सा गया है आस्मा
रोको ना इसके जुनून को
अब हो गया दिल जवान
अब हो गया दिल जवान
आँखों से बाते करे
बातो में राते करे
बीते यूँ ही हर पल
एक पल ठहरे ना यह हलचल
आँखों से बाते करे
बातो में राते करे
बीते यूँ ही हर पल
एक पल ठहरे ना यह हलचल
आँखों से बाते करे

Músicas mais populares de Devaki Pandit

Outros artistas de Film score