Hum Tera Intezar

JOHRI RAAJESH, Utpal Biswas

हम तेरा इंतेज़ार करेंगे
हम तेरा इंतेज़ार करेंगे
जवान फ़िज़ा या फ़िज़ा हो चमन
में तुझे याद करके सनम
साँसे भरेंगे आहे भरें
हम तेरा इंतेज़ार करेंगे
हम तेरा इंतेज़ार करेंगे

तेरे दीवाने मगर हर पल रहेंगे
आँसू पे जाना नही यह तो बहेंगे
तेरे दीवाने मगर हर पल रहेंगे
आँसू पे जाना नही यह तो बहेंगे
मार के जीयनगे यूँ ही
जीके मरेंगे आहे भरें

हम तेरा इंतेज़ार करेंगे
हम तेरा इंतेज़ार करेंगे

अभी तो सजाए थे यह सपने
अभी तो बने थे सुख यह अपने
अभी तो सजाए थे यह सपने
अभी तो बने थे सुख यह अपने
चली आज ऐसी हवा नही था यह
हमको पता पत्तो से काँटे ज़हरेंगे
हम तेरा इंतेज़ार करेंगे
हम तेरा इंतेज़ार करेंगे

अब ना रुकेंगे कदम दिल के सफ़र में
खवाबो की दुनिया सजे अपनी नज़र में
अब ना रुकेंगे कदम दिल के सफ़र में
खवाबो की दुनिया सजे अपनी नज़र में
चाहे सितम हो कोई हम ना डरेंगे
आहे भरें

हम तेरा इंतेज़ार करेंगे
हम तेरा इंतेज़ार करेंगे
जवान फ़िज़ा या फ़िज़ा हो चमन
में तुझे याद करके सनम
साँसे भरेंगे आहे भरें
हम तेरा इंतेज़ार करेंगे
हम तेरा इंतेज़ार करेंगे
हम तेरा इंतेज़ार करेंगे
हम तेरा इंतेज़ार करेंगे

Músicas mais populares de Devaki Pandit

Outros artistas de Film score