Itna Pyaar Karunga

Kunaal Vermaa

तेरे इशारों को ये
आंखें समझती नहीं
सांसें तेरी सांसों की
बातें समझती नहीं

दो ही मुलाक़ात में
कैसे मैं समझाऊंगा
मौका मिला जो मुझे
करके दिखा जाऊँगा

चैन तुमको मिलेगा मेरा
तो करार खो जाएगा

इतना प्यार करूँगा के तुम्हें
खुद से प्यार हो जायेगा
इतना प्यार करूँगा के तुम्हें
खुद से प्यार हो जायेगा
खुद से प्यार हो जायेगा

इश्क़ हमको भी हैं या नहीं हैं
एक दफा पूछ ले

मैं लिखा हूँ लकीरों में तेरी
गौर से देख ले

इश्क़ हमको भी हैं या नहीं हैं
एक दफा पूछ ले

मैं लिखा हूँ लकीरों में तेरी
गौर से देख ले

तेरी बातों पे हमको
ऐतबार हो जाए ना

सौ दफा होगा मुझसे
जो एक बार हो जायेगा

इतना प्यार करूँगा के तुम्हें
खुद से प्यार हो जायेगा
इतना प्यार करूँगा के तुम्हें
खुद से प्यार हो जायेगा

रोज मिलते हैं चेहरे हज़ारों
तू हैं सबसे जुदा

तो बता भी दो अब हमें के
मुझमें ऐसा हैं क्या

रोज मिलते हैं चेहरे हज़ारों
तू हैं सबसे जुदा

तो बता भी दो अब हमें के
मुझमें ऐसा हैं क्या

रूबरू आएगा जो तेरे
खुद शिकार हो जाएगा

सोच लो फिर ये सारा जहाँ
दरकिनार हो जायेगा

इतना प्यार करूँगा के तुम्हें
खुद से प्यार हो जायेगा
इतना प्यार करूँगा के तुम्हें
खुद से प्यार हो जायेगा
खुद से प्यार हो जायेगा

Curiosidades sobre a música Itna Pyaar Karunga de Babbu Maan

De quem é a composição da música “Itna Pyaar Karunga” de Babbu Maan?
A música “Itna Pyaar Karunga” de Babbu Maan foi composta por Kunaal Vermaa.

Músicas mais populares de Babbu Maan

Outros artistas de Film score