Kya Loge Tum

Jaani

अर्रे दौलत या शोहरत दुआ लोगे तुम
या कोई महल नया लोगे तुम
अर्रे दौलत या शोहरत दुआ लोगे तुम
या कोई महल नया लोगे तुम
यार मेरे तू बता दे मुझे
हो यार मेरे तू बता दे मुझे
हो मेरी ज़िंदगी से जाने का
क्या लोगे तुम
मेरी ज़िंदगी से जाने का
क्या लोगे तुम
मेरी ज़िंदगी से जाने का
क्या लोगे तुम
ये चाँद या तारे हवा लोगे तुम
या लिखने की मेरी कला लोगे तुम
यार मेरे तू बता दे मुझे
हो यार मेरे तू बता दे मुझे
हो मेरी ज़िंदगी से जाने का

अर्रे कुछ तो बोल मुँह तो खोल
प्यार भी ढूँढ के दे देंगे
अर्रे कुछ तो बोल मुँह तो खोल
प्यार भी ढूँढ के दे देंगे
और क्या कर्दे तुझको
हम नया यार भी
ढूँढ के दे देंगे
और क्या कर्दे तुझको
हम नया यार भी
ढूँढ के
हो मुझको यूँ जल्दी
भूला लोगे तुम
हो जब गैरों से नज़रें
मिला लोगे तुम
यार मेरे तू बता दे मुझे
हो यार मेरे तू बता दे मुझे
हो मेरी ज़िंदगी से जाने का

लावारिस है प्यार तेरा
घर बार कोई नही
तू दुश्मन है अब मेरा
यार वार कोई नही
ओह सनकी है पागल है
पागल बनता है
जैसे मैने छोड़ा
मुझे आँखें यूँ दिखता है
ओह पता नही क्या चाहता है
मन थोड़ी दे देंगे
जान है तो क्या हुआ
जान थोड़ी दे देंगे
हो मेरा भी ज़मीर है
ऐसा थोड़ी होता है
ज़िंदगी में हर चीज़
पैसा थोड़ी होता है
हो इश्क़ भी कोई चीज़ है
खुदा है गवाह है
हो जा जानी तुझे मेरी
ये बद्दुआ है ये बद्दुआ है
के चाहोगे जिसको
गावा लोगे तुम
जो करते हो शायरी
भूला लोगे तुम
यार मेरे तू बता दे मुझे
हो यार मेरे तू बता दे मुझे
हो मेरी ज़िंदगी से जाने का
क्या लोगे तुम
मेरी ज़िंदगी से जाने का
क्या लोगे तुम
मेरी ज़िंदगी से जाने का
क्या लोगे तुम
हो मेरी ज़िंदगी से जाने का
क्या लोगे तुम

Curiosidades sobre a música Kya Loge Tum de B Praak

Quando a música “Kya Loge Tum” foi lançada por B Praak?
A música Kya Loge Tum foi lançada em 2023, no álbum “Zohrajabeen”.
De quem é a composição da música “Kya Loge Tum” de B Praak?
A música “Kya Loge Tum” de B Praak foi composta por Jaani.

Músicas mais populares de B Praak

Outros artistas de Film score