Ek lafze mohhabat ka adna yeh fasana hai

TRAD, Muzaffar Ali

बीखा बात अधम की
बीखा बात अधम की
बीखा बात अधम की
कह सुनन की नहीं
जो जाने सो कहे नहीं
जो जाने सो कहे नहीं
जो कहे सो जाने नहीं
एक लफ्ज मोहब्बत का
अदना ये अफसाना है

एक लफ्ज मोहब्बत का
अदना ये अफसाना है
एक लफ्ज मोहब्बत का
अदना ये अफसाना है
सिमटे तो दिल आशिक
फ़ैल तो ज़माना है
एक लफ्ज मोहब्बत का
अदना ये अफसाना है

आंखों में नामी सी है
चुप चुप से वो बैठा है
आंखों में नामी सी है
आंखों में नामी सी है
चुप चुप से वो बैठा है
नजुक सी नज़रो में
नजुक सा फसाना है
नजुक सी नज़रो में
नजुक सा फसाना है
एक लफ्ज मोहब्बत का
अदना ये अफसाना है

ये इश्क नहीं आसान
इतना ही समाज लिजिये
ये इश्क नहीं आसान
इतना ही समाज लिजिये
एक आग का दरिया है
एक आग का
एक आग का दरिया है
और डब के जाना है
एक लफ्ज मोहब्बत का
अदना ये अफसाना है

दिल संग मलमत का
हरचंद निशाना है
दिल संग मलमत का
हरचंद निशाना है
दिल फिर भी मेरा दिल है
दिल ही तो ज़माना है
दिल फिर भी मेरा दिल है
दिल ही तो ज़माना है
एक लफ्ज मोहब्बत का
अदना ये अफसाना है

आंसू तो बहुत से है
आंखों में जिगर ले के
आंसू तो बहुत से है
आंसू तो बहुत से है
आंखों में जिगर ले के
भिंजे जाए सो मोती है
रह जाए तो दाना है
भिंजे जाए सो मोती है
रह जाए तो दाना है
एक लफ्ज मोहब्बत का
अदना ये अफसाना है
सिमटे तो दिल आशिक
फ़ैल तो ज़माना है
एक लफ्ज मोहब्बत का
अदना ये अफसाना है

Músicas mais populares de Abida Parveen

Outros artistas de Worldbeat