Toxic

ADITYA DEV, ADITYA PRATEEK SINGH

जब तू नहीं था यहां तू बन नहीं था
आदत तेरी लगने तक सब कुछ सही था
आया तू ज़िन्दगी मैं बनके सितम सा
हां एक सितम सा
एक तेरे प्यार ने ऐसे दिए जख्म
ना हीं तो जी सकें ना ही मरे हैं हम
एक तेरे प्यार ने ऐसे दिए जख्म
ना ही तो जी सके ना ही मरे हैं हम
एक तेरे प्यार ने
जिस दिन पहली बार देखा तुझको
कोसु उस दिन को मैं क्यों लड़ते हो
इसका जवाब दू किनकिन को में
आँखे चेहरे में धस गई है
कोई रौनक नहीं लगता हु साइको
मिलता हूं जिन जिन को मैं
छोटीछोटी बात पर लड़ने का मन करें
जिस से भी मिलूं मैं झगड़ने का मन करे
रहती इक एंग्जायटी सी चौबीस घंटे
मरने का मन करे क्यों है इतनी गंदगी
ना तुझको पता ना मुझको पता
कुछ तो बचा है क्या तेरे मेरे बीच में
तू यह मुझको बता(मुझको बता मुझको बता)
मैं तुमसे प्यार करना चाहता हूं पर और नहीं हो पा रहा
आंखें सूख गई है मेरी और नहीं रोक पा रहा
चाहता हूं के आँशु आए आने बंद हो गए हैं
तुझको जाते थे जो रस्ते सारे बंद हो गए है
लड़ना भी मैं चाहता हूं खा के कहता हु कसम
इस बहाने अपने में कुछ तो रहेगा कम से कम
तू भी मुझ को गाली दे मुझपे चिल्लाए मुझपे चीखे तू
लड़के घर से बाहर जाए मैं आउ तेरे पीछे व्हाट्सएप पे
मुझको और मेरी फैमिली को ब्लॉक कर
मुझे गंदी गंदी बातें बोल खुद को रूम में लॉक कर
मैं खड़का तारा हूं दरवाजा और तू खोले ना
मैं खोलने को बोलता रहूं और तू कुछ बोले ना
तूने यह किया तो मैं यह कर लूंगा हम चिल्लाए
दोनों को एक दूजे की फिर गलतियां हम गिनवाए
थक कर फिर रोते रोते दोनों सो जाए
क्यों ना हम एक दूजे से फिर अनजाने हो जाए
छोटी छोटी बातें अब अंदर से खाने लगी है
जान मेरी अब मेरे अंदर से जाने लगी है
दोनों में नेगेटिविटी हर दिन आने लगी है
पहले प्यार आया करता था अब घीन आने लगी है
पहले प्यार आया करता था अब घिन आने लगी है
पहले प्यार आया करता था अब घीन आने लगी है
एक तेरे प्यार ने ऐसे दिए जख्म
ना ही तो जी सके ना ही मरे हैं हम
एक तेरे प्यार ने ऐसे दिए जख्म
नहीं तो जी सके ना ही मरे हैं हम
एक तेरे प्यार ने

Curiosidades sobre a música Toxic de बादशाह

De quem é a composição da música “Toxic” de बादशाह?
A música “Toxic” de बादशाह foi composta por ADITYA DEV, ADITYA PRATEEK SINGH.

Músicas mais populares de बादशाह

Outros artistas de Film score