Aise Na Dekh Mujhe

BADSHAH, THE BOSS, The Boss

ऐसे ना देख मुझे उह उह उह उह
ऐसे ना देख
नाह ग़लत
ऐसे ना देख मुझे
डॉन’ट लुक एट मी लाईक धेट
ऐसे ना देख
19 नवम्बर 1984
मेरे मा बाप को नहीं थी खबर ज़रा सी
के उनके घर पैदा होने वाला है वो
जिसकी वजह से नकली रैपर लगा लेंगे फांसी
मेरा फ्लो है ताज़ा उनका फ्लो है बासी
मुझे देख उनके चेहरे पे छायी है उदासी
जब वो करते हैं रैप लेके नकली सी कैप
मैं लेता हूँ उबासी
उह जैसे मैं करूं हिंदी में रैप
कोई करके दिखाओ ऐसे
उह मेरे जैसा मैं बस मैं एक
रोज़ के देखूं 36 तुम जैसे
उह मेरे गानों में असर
तेरे गानों में कसर
आगे निकलेगा कैसे
उह 30 लाख एक शो का बिना किसी एल्बम
मुझपे लिखो कोई इससे
तुम फेंकते रहो
मैंने आग लगा दी तुम सेकते रहो
तुम्हें लगता हैं तुम रोक पाओगे मुझे
सपनों का क्या है बेटे देखते रहो
ऐसे ना देख मुझे उह उह उह उह
ऐसे ना देख
नाह ग़लत
ऐसे ना देख मुझे
डॉन’ट लुक एट मी लाईक धेट
ऐसे ना देख
ना ऐसे ना देख मुझे
ऐसे ना देख
नाह
ऐसे ना देख मुझे
सपनों का क्या है बेटे देखते रहो
रैप की माँ बेंन एक करने चले हैं
लड़के ये कल के कल के
तुम करते नक़ल
मुझे पूरा भरोसा अपनी अक्ल पे
जीता हूँ आज के लिए मैं
लेकिन मेरी नज़रें हैं कल पे
मैं हूँ बंदा कमीना
भूल के भी जाना इस भोली सी शकल पे
तुम जैसों के तो हाथ भी नहीं आऊंगा
ऑटो में आया आटोमेटिक मैं जाऊंगा
जो भी कहा था सब करके दिखाऊंगा
बॉलीवुड को चंडीगढ़ में बिठाऊंगा
मैं लिखता रहूँगा
जो भी जी में आये मेरे लिखता रहूँगा
अपने गानों पे ना ना ना ना ना
करूँ तो भी बिकता रहूँगा
उह जलने वाले सच नहीं बोलते
चेहरे पे दीखता है मुंह नहीं खोलते
वैसे चाहें जो भी बोलें
बट खड़े हुवे रोंगटे झूट नहीं बोलते
ऐसे ना देख मुझे उह उह उह उह
ऐसे ना देख
नाह ग़लत
ऐसे ना देख मुझे
डॉन’ट लुक एट मी लाईक धेट
ऐसे ना देख
ना ऐसे ना देख मुझे
ऐसे ना देख
ना ऐसे ना देख मुझे
उह येह येह उह

ध बॉस ओन ध बीट
अहाँ अहाँ
सपनों का क्या है बेटे देखते रहो

Curiosidades sobre a música Aise Na Dekh Mujhe de बादशाह

De quem é a composição da música “Aise Na Dekh Mujhe” de बादशाह?
A música “Aise Na Dekh Mujhe” de बादशाह foi composta por BADSHAH, THE BOSS, The Boss.

Músicas mais populares de बादशाह

Outros artistas de Film score