Jugnu

ADITYA PRATEEK SINGH SISODIA

हो जो ना पास तू
तो आती ढंग से सांसें नहीं
चिड़चिड़ा सा रहता हूँ मैं
लगता कुछ वि ख़ास नहीं

जबसे मरने लगे है तुझपे
बचने की कोई आस नहीं मेरी
हो हो

ज़िंदगी में आयी जबसे
Vibe ही बदल गयी
घूमता था मैं आवारा
Life सी संभल गयी

दुनिया मेरी dark सी
में Light सी एक जल गयी
येह येह येह येह

तेरी बातों में दिल खो सा गया
मेरी रातों में दिन हो सा गया
प्यार कहते जिसको
Finally वो हो सा गया
Finally Finally Finally

रहा ना पहले सा shy अब
समझ में कुछ ना आये अब
बोलो ना क्या किआ जाए अब
आँखों से नींदें है गायब

खुश मैं इतना क्यूँ हूँ?
तुझको तवज्जो मैं क्यूँ दूँ?
जाने क्या हुआ मुझे
तेरे प्यार मैं चमकू जैसे जुगनू

बादल भी दिखते मुझको
दिल के shape मैं
Happiness सी रहने लगी
मेरी जेब मैं

हारने में है मज़ा
ये वो game है
हालत जो है तेरी
मेरी भी same है

तेरी बातों में
दिल खो सा गया
तेरी रातों मैं
दिन हो सा गया

प्यार कहते जिसको
Finally वो हो सा गया
Finally Finally Finally

रही ना पहले सी shy अब
समझ में कुछ ना आये अब
बोलो ना क्या किआ जाए अब
आँखों से नींदें है गायब

खुश हु मैं इतना क्यूँ हूँ?
तुझको तवज्जो में क्यूँ दूँ?
जाने क्या हुआ मुझे
तेरे प्यार में चमकू जैसे जुगनू

तुझको अब दूर मुझसे
कुछ ना तुझसे पहले था
कर ना कोई पायेगा
कुछ ना तेरे बाद में
सोचना क्या जाने जाना
ये हाथ तेरे हाथ में

जो होगा देखा जायेगा
ये दुनिया जाए भाड़ में

मुझको अब दूर मुझसे
कर ना कोई पायेगा
सोचना क्या जाने जाना
जो होगा देखा जायेगा

रहा ना पहले सा shy अब
समझ में कुछ ना आये अब
बोलो ना क्या किआ जाए अब
आँखों से नींदें है गायब

खुश मैं इतना क्यूँ हूँ?
तुझको तवज्जो मैं क्यूँ दूँ?
जाने क्या हुआ मुझे
तेरे प्यार में चमकू जैसे जुगनू

It’s Yo Boy Badshah

Curiosidades sobre a música Jugnu de बादशाह

Quando a música “Jugnu” foi lançada por बादशाह?
A música Jugnu foi lançada em 2021, no álbum “Jugnu”.
De quem é a composição da música “Jugnu” de बादशाह?
A música “Jugnu” de बादशाह foi composta por ADITYA PRATEEK SINGH SISODIA.

Músicas mais populares de बादशाह

Outros artistas de Film score