Arrey Arrey

Anand-Milind, Sameer

अरे अरे अरे अरे
अरे अरे अरे अरे
Up वाले मर गए इस्पे
जयपुर वाले पागल हो गए
अरे अरे अरे अरे
हा up वाले होश गंवाये
मुंबई वाले हुये दीवाने
अरे अरे अरे अरे
जो जुमे घागरा तो
जुमे दिल्ली आगरा
अरे अरे अरे अरे
जो जुमे घागरा तो
जुमे दिल्ली आगरा
अरे अरे अरे अरे
बेचैन कर दे लोगो को
ये रंग केसरिया
न थम इसको हाथों से
बस देख सांवरिया
जो जुमे था गगरा तो
जुमे दिल्ली आगरा
अरे अरे अरे अरे
जो जुमे था गगरा तो
जुमे दिल्ली आगरा
अरे अरे अरे अरे
बेचैन कर दे मुझको तो
ये रंग केसरिया
एक बार तो छूने दे
न रोक बनवरिया

मेरे घागरा पे
सारा हिंदुस्तान मरता हैं
इसके लिए मेरा मन
हर पल आह भरता हैं
अरे रे अरे जाओ जहाँ मैं
जहाँ मैं जाऊ
इसका शोर मच जाये
जो देख ले तुझको
चितचोर हो जाये
जो जुमे घागरा तो
जुमे दिल्ली आगरा
अरे अरे अरे अरे
जो जुमे था घागरा तो
जुमे दिल्ली आगरा
अरे अरे अरे अरे
बेचैन कर दे लोगो को
ये रंग केसरिया
न थम इसको हाथों से
बस देख सांवरिया

मेरे गाल गोर गोर हैं
मेरी चाल मस्तानी
आ चूम लूं इस जोबन को
ओ रूप की रानी
क्या कह रही हैं सजना
मेरे पाँव की पायल
तूने किया दिलरूबा मुझे
प्रीत में घायल
जो घूमे अरे घागरा तो
जुमे दिल्ली आगरा
अरे अरे अरे अरे
जो जुमे था घागरा तो
जुमे दिल्ली आगरा
अरे अरे अरे अरे
बेचैन कर दे लोगो को
ये रंग केसरिया
न थम इसको हाथों से
बस देख सांवरिया
अरे अरे अरे अरे
अरे अरे अरे अरे

Curiosidades sobre a música Arrey Arrey de Vinod Rathod

De quem é a composição da música “Arrey Arrey” de Vinod Rathod?
A música “Arrey Arrey” de Vinod Rathod foi composta por Anand-Milind, Sameer.

Músicas mais populares de Vinod Rathod

Outros artistas de Film score