Tera Aanchal Lehraaye
तेरा आँचल लहराए तो बहकी हवाए
तेरा आँचल लहराए तो बहकी हवाए
तू जो घूँगुनाए तो झूमे हैं फ़िज़्ज़ाए
करवा भावरों का खुसबूके झोंको का
करवा भावरों का खुसबूके झोंको का
खींचता चला आए
तेरा आँचल लहराए तो बहकी हवाए
आँखों से मदिरा बहती रहती हैं
अरे आँखों से मदिरा बहती रहती हैं
जीवन एक नशा हैं ये कहती रहती हैं
ये तो सबसे जुड़ा हैं जो भला इन्न में नशा हैं
ये तो सबसे जुड़ा हैं जो भला इन्न में नशा हैं
सबको बहकाय
तेरा आँचल लहराए तो बहकी हवाए
कोयल मीठी बोली तुझसे ही सीखी हैं
हो कोयल मीठी बोली तुझसे ही सीखी हैं
रंगत इन्न फूलो की तेरे आयेज फीकी हैं
चाँदनी तुझसे जागे चाँद भी तेरे आयेज
चाँदनी तुझसे जागे चाँद भी तेरे आयेज
रहता शरमाये
तेरा आँचल लहराए तो बहकी हवाए
तारीफ़ तुम तो मेरी करते रहते हो
तारीफ़ तुम तो मेरी करते रहते हो
आडया ओ पे मेरी तुम मरते रहते हो
मेरे पीछे क्यूँ पड़े हो
तुम जूते भी बड़े हो
मेरे पीछे क्यूँ पड़े हो
तुम जूठे भी बड़े हो
होये आँखें बतलाए
तेरा आँचल लहराए तो बहकी हवाए