Ye Mera Chaman
ये मेरा चमन है मेरा चमन
मैं अपने चमन का बुलबुल हूँ
ये मेरा चमन है मेरा चमन
मैं अपने चमन का बुलबुल हूँ
सारे सारे निगाहे नरगिश हूँ
पागास्टर गेसू सुंगुल हूँ
ये मेरा चमन है मेरा चमन
मैं अपने चमन का बुलबुल हूँ
जो ताक हराम में रोशन है
वो शम्मा यहाँ भी जलती है
उस दस्त दोशे दोशे से
एक जोए हया उगलती है
ये दस्त घूनओ दी दीवानो का
ये बाज़में वफ़ा परवानो की
ये शहेर तानाब रूमानो का
ये खुंद पारी अरमानो की
फ़ितरत ने सिखाई है हुमको
उस्ताद यहाँ परवाज़ यहाँ
गाए है वफ़ा के गीत यहाँ
च्छेदा है जुनून का साज़ यहाँ
ये मेरा चमन है मेरा चमन
मैं अपने चमन का बुलबुल हूँ
सारे सारे निगाहे नरगिश हूँ
पागास्टर गेसू सुंगुल हूँ
ये मेरा चमन है मेरा चमन
मैं अपने चमन का बुलबुल हूँ
इस बाज़म में तेरे खेंची है
इस बाज़म में सागर तोड़े है
इस बाज़म में आँख बिच्छाई है
इस बाज़म ने दिल तक जोड़े है
हर शाम है शामे मूसर यहाँ
हर सब है सबे सिराज यहाँ
आए सारे जहाँ का सोज़ यहाँ
और सारे जहाँ का साज़ यहाँ
ज़रात बोज़े वालिकुं
सौ बार जुका आकाश यहाँ
खुद आँख से हुँने देखी है
पाटिल की शिकसते पाक यहाँ
ये मेरा चमन है मेरा चमन
मैं अपने चमन का बुलबुल हूँ
सारे सारे निगाहे नरगिश हूँ
पागास्टर गेसू सुंगुल हूँ
ये मेरा चमन है मेरा चमन
मैं अपने चमन का बुलबुल हूँ
जो आबरा यहाँ से उठे है
वो सारे जहाँ पे बरसेगा
और जो राव पे बरसेगा
हर को ए एरा पर बरसेगा
हर सरोसा मॅन पे बरसेगा
हर दस्तो दामन पर बरसेगा
खुद अपने चमन पर तरसेगा
गैरो के चमन पर बरसेगा
हर शहरे का तरब पे बरसेगा
हर कसरे तरब पे तडपेगा
ये आबरा हमएसा बरसा है
ये आबरा हमएसा बरसा है
ये आबरा हमएसा बरसेगा
ये आबरा हमएसा बरसेगा
ये आबरा हमएसा बरसेगा
ये आबरा हमएसा बरसेगा