Kya Zamana Tha

NASIR KAZMI, PARVEZ MEHDI

क्या ज़माना था के
हम रोज मिला करते थे
क्या ज़माना था के
हम रोज मिला करते थे
रात भर चाँद के
हम राह फिरा करते थे
क्या ज़माना था

जहाँ तन्हाइया सर
फोड़ के सो जाती हैं
जहाँ तन्हाइया सर
फोड़ के सो जाती हैं
इन मकानो में
अजब लोग रहा करते थे
इन मकानो में
अजब लोग रहा करते थे
रात भर चाँद के
हम राह फिरा करते थे
क्या ज़माना था

देख कर जो हुमें चुप
छाप गुज़ार जाता है
देख कर जो हुमें चुप
छाप गुज़ार जाता है
कभी इस सॅक्स को हम
प्यार किया करते थे
कभी इस सॅक्स को हम
प्यार किया करते थे
रात भर चाँद के
हम राह फिरा करते थे
क्या ज़माना था

इतफ़ाकते ज़माना
अजब हैं नसीर
इतफ़ाकते ज़माना
अजब हैं नसीर
आज वो देखा रहे
हैं जो सुना करते थे
आज वो देखा रहे
हैं जो सुना करते थे
रात भर चाँद के
हम राह फिरा करते थे
क्या ज़माना था के
हम रोज मिला करते थे
क्या ज़माना था

Curiosidades sobre a música Kya Zamana Tha de Talat Aziz

Quando a música “Kya Zamana Tha” foi lançada por Talat Aziz?
A música Kya Zamana Tha foi lançada em 1981, no álbum “A Touch Of Talat Aziz”.
De quem é a composição da música “Kya Zamana Tha” de Talat Aziz?
A música “Kya Zamana Tha” de Talat Aziz foi composta por NASIR KAZMI, PARVEZ MEHDI.

Músicas mais populares de Talat Aziz

Outros artistas de Film score