Jigra

Rakesh Kumar

रग रग में जोश की बूँदें
बूंदों में जीत ही गूंजे
इस गूंज से गिर जायेगा
आसमाँ भी कदमो मे

रग रग में जोश की बूँदें
बूंदों में जीत ही गूंजे
इस गूँज से गिर जायेगा
आसमाँ भी कदमो में में
रोको ना सपनो के तुफानो को
रोको ना जज़्बों के उड़ानों को
रोको ना आँखों के निशानों को
आग जैसे बरसा दे इरादे

जिगरा है जिगरा है
जिगरा है जिगरा है
जिगरे से निकलेंगी चिंगारियाँ
वो ओ
जिगरा है जिगरा है
जिगरा है जिगरा है
जिगरे से निकलेंगी चिंगारियां
वो ओ

जिसपे है हक़ अपना छीन के ले जायेंगे
अब ना छोड़ेंगे
ना छोड़ेंगे

जिसपे है हक़ अपना छीन के ले जायेंगे
अब ना छोड़ेंगे
ना छोड़ेंगे
जीतेंगे ये हमसे देख रहे जो ख़्वाब
अब हम तोड़ेंगे हम तोड़ेंगे
अब आएंगे ना बाज़ हम
मिटटी में मिला दे आज हम
ये सर पे तेरे गुरूर है जो छाया
अब आएंगे ना बाज़ हम
मिटटी में मिला दे आज हम
ये सर पे तेरे गुरूर है जो छाया
रोको ना सपनो के तुफानो को
रोको ना जज़्बों के उड़ानों को
रोको ना आँखों के निशानों को
आग जैसे बरसा दे इरादे

जिगरा है जिगरा है
जिगरा है जिगरा है
जिगरे से निकलेंगी चिंगारियाँ
वो ओ
जिगरा है जिगरा है
जिगरा है जिगरा है
जिगरे से निकलेंगी चिंगारियां

रग रग में जोश की बूँदें
बूंदों में जीत ही गूंजे
इस गूंज से गिर जायेगा
आसमाँ भी कदमो मे
रोको ना सपनो के तुफानो को
रोको ना जज़्बों के उड़ानों को
रोको ना आँखों के निशानों को
जिगरा है जिगरा है
जिगरा है जिगरा है
जिगरे से निकलेंगी चिंगारियां
ओ ओ

Músicas mais populares de Shashwat Sachdev

Outros artistas de Pop rock