Sanwaar De

Sajjad Ali

मेरी ज़िंदगी मेरा प्यार तू
मेरी आशिकी का है सार तू
मैने जो किया उसे भूल जा
मैने जो कहा उसे माफ़ कर
तेरी रहमातों का सवाल है
तेरी आशिकी का ख़याल है
तू रहीं है तू करीम है
मेरी ज़िंदगी को संवार दे
संवार दे, संवार दे
संवार दे, संवार दे

मुझे ख्वाहिशों ने निगाह दी
मुझे दर बदर में पनाह दी
मुझे सोचने भी नही दिया
मैने क्या किया, मैने क्या किया
मुझे रोशनी का यक़ीन दे
मेरे रास्ते को ज़मीन दे
तू रहीं है तू करीम है
मेरी ज़िंदगी को संवार दे
संवार दे, संवार दे
संवार दे, संवार दे

संवार दे, संवार दे
संवार दे, संवार दे
संवार दे, संवार दे (संवार दे)
संवार दे, संवार दे (संवार दे)
संवार दे, संवार दे (संवार दे)
संवार दे, संवार दे
संवार दे, संवार दे
संवार दे, संवार दे

सोए जो अकेला, जन्नतों में खेला
ऐसे ही किसी का वास्ता
पैदा हो गवाही, तेरे घर से आई
ऐसे ही किसी का वास्ता
तेरी जो रज़ायें हैं
हाँ मेरी दुआएं हैं
हाँ हाँ हाँ

संवार दे, संवार दे
संवार दे, संवार दे

संवार दे, संवार दे
संवार दे, संवार दे
संवार दे, संवार दे
संवार दे, संवार दे (हाँ आ आ)
संवार दे, संवार दे (संवार दे)
संवार दे, संवार दे
संवार दे, संवार दे (हाँ आ आ)
संवार दे, संवार दे (संवार दे)
संवार दे, संवार दे (संवार दे)
संवार दे, संवार दे
संवार दे, संवार दे
संवार दे, संवार दे

Músicas mais populares de Sajjad Ali

Outros artistas de Pop rock