Qarar

Ali Moin, Sajjad Ali

कोई तो बात हो
कोई तो बात हो ऐसी
करार आ जाये

कोई तो बात हो ऐसी
करार आ जाये
ख़िज़ाँ भी देख चुके
अब बहार आ जाये

कोई तो बात हो ऐसी
करार आ जाये
कोई तो बात हो

तुम्हे तो लौट के
आना नहीं कभी शायद
तुम्हे तो लौट के
आना नहीं कभी शायद

दुआ ये है के हमें
इंतज़ार आ जाये
दुआ ये है के
हमें इंतज़ार आ जाये

कोई तो बात हो

हम अब की बार उससे
लौटने नहीं देंगे
हम अब की बार उससे
लौटने नहीं देंगे

बस एक बार अगर
एक बार आ जाये
बस एक बार अगर
एक बार आ जाये

ख़िज़ाँ भी देख चुके
अब बहार आ जाये

कोई तो बात हो ऐसी
करार आ जाये
कोई तो बात हो

Curiosidades sobre a música Qarar de Sajjad Ali

De quem é a composição da música “Qarar” de Sajjad Ali?
A música “Qarar” de Sajjad Ali foi composta por Ali Moin, Sajjad Ali.

Músicas mais populares de Sajjad Ali

Outros artistas de Pop rock