Ram Ji Ki Sena Mein Hai Bade Bade Yodha Par Angad Sa Na Ek Vivek Buddhi Bal Mein
महा शक्तिन को यह ध्यान रहे पृथ्वी पे वृथा विध्वंस न हो
कोई न अकाल मरे जग मे और वंश कोई नीर वंश न हो
को नीति अनीति मे भेद करे यदि राम सरीखों हंस न हो
पृथ्वी धस जाए रसातल मे पृथ्वी पे जो धर्म को अंस न हो
राक्षसो के दल बीच अंगद चला है ऐसे निर्भय सिंह जैसे हाथियों के दल मे
साहस अपार लिए राम का आधार लिए कूद पड़े जैसे कोई सागर अतन मे
रुके न किसी के रोके बढ़ता ही चला जाए सूर्य का प्रकाश जैसे घने जंगल मे
राम जी की सेना मे है बड़े बड़े योद्धा पर अंगद सा एक न विवेक बुद्धि बल मे
राम जी की सेना मे है बड़े बड़े योद्धा पर अंगद सा एक न विवेक बुद्धि बल मे