Mat Aazma Re [Sped Up]

PRITAM CHAKRABORTY, SAYEED QUADRI

मत आजमा रे फिर से बुला रे
अपना बना ले हूँ बेक़रार
तुझको ही चाहा दिल है ये करता
आ बेतहासा तुझसे ही प्यार
हसरतें बार बार बार बार यार की करो
ख्वाहिशें बार बार बार बार यार की करो
चाहतें बार बार बार बार यार की करो
मन्नतें बार बार बार बार यार की करो

हम ज़ार ज़ार रोते हैं
खुद से खफा भी होते हैं
हम ये पहले क्यूँ न समझे तुम फख्त मेरे
दिल का करार खोते हैं
कहाँ चैन से भी सोते हैं
हमने दिल में क्यूँ बिछाए शक ये गहरे
हसरतें बार बार बार बार यार की करो
ख्वाहिशें बार बार बार बार यार की करो
चाहतें बार बार बार बार यार की करो
मन्नतें बार बार बार बार यार की करो (ओ ओ ओ)

तेरे ही ख्वाब देखना तेरी ही राह ताकना
तेरे ही वास्ते ही है मेरी हर वफ़ा
तेरी ही बात सोचना तेरी ही याद ओढना
तेरे ही वास्ते है मेरी हर दुआ

तेरा ही साथ माँगना तेरी ही बांह थामना
मुझे जाना नहीं कहीं तेरे बिना
तू मुझसे फिर ना रूठना
कभी कहीं ना छुटना
मेरा कोई नहीं यहाँ तेरे सिवा
हसरतें बार बार बार बार यार की करो
ख्वाहिशें बार बार बार बार यार की करो
चाहतें बार बार बार बार यार की करो
मन्नतें बार बार बार बार यार की करो (ओ ओ ओ)

Curiosidades sobre a música Mat Aazma Re [Sped Up] de Pritam

De quem é a composição da música “Mat Aazma Re [Sped Up]” de Pritam?
A música “Mat Aazma Re [Sped Up]” de Pritam foi composta por PRITAM CHAKRABORTY, SAYEED QUADRI.

Músicas mais populares de Pritam

Outros artistas de Pop rock