Teri Jhuki Nazar

PRITAM CHAKRABORTY, SAYEED QUADRI

चाहे कुछ ना कहना
भले चुप तू रहना
मुझे है पता, तेरे प्यार का
खामोश चेहरा, आँखों पे पहरा
खुद है गवाह, तेरे प्यार का
तेरी झुकी नज़र, तेरी हर अदा

मुझे कह रही है ये दास्तां
कोई शक़्स है जो के इन दिनों
तेरे जेहनो दिल पे है छा गया
तेरी झुकी नज़र, तेरी हर अदा
मुझे कह रही है ये दास्तां…

तेरी ज़ुल्फ़ जब भी बिखर जाती है
ए हसीं तू हसीं और हो जाती है
जो किताबों में पढ़ते रहे आज तक
वो परी हमको तुझमे नज़र आती है

तेरी ही बाहों में पनाहों में
रहना मुझे हरदम सदा
तेरी ही यादों में निगाहों में
रहना मुझे हर दम सदा
तेरी ही बाहों में पनाहों में
रहना मुझे हरदम सदा
हरदम सदा

चाहे कुछ ना केहना
भले चुप तू रहना मुझे है पता
तेरे प्यार का खामोश चेहरा
आँखों पे पेहरा खुद है गवाह
तेरे प्यार का

तेरी झुकी नज़र तेरी हर अदा
मुझे केह रही है ये दास्तान
कोई शक़्स है जो की इन दिनों
तेरे ज़ेहनो दिल पे है छा गया
तेरी झुकी नज़र तेरी हर अदा
मुझे कह रही है ये दास्तान

Curiosidades sobre a música Teri Jhuki Nazar de Pritam

Em quais álbuns a música “Teri Jhuki Nazar” foi lançada por Pritam?
Pritam lançou a música nos álbums “Best of Me Pritam” em 2013, “Murder 3” em 2013 e “Best of Bollywood: Pritam” em 2016.
De quem é a composição da música “Teri Jhuki Nazar” de Pritam?
A música “Teri Jhuki Nazar” de Pritam foi composta por PRITAM CHAKRABORTY, SAYEED QUADRI.

Músicas mais populares de Pritam

Outros artistas de Pop rock