Dil Ibaadat

PRITAM CHAKRABORTY, SAYEED QUADRI

दिल इबादत कर रहा है धड़कने मेरी सुन
तुझको मैं कर लूँ हासिल लगी है यही धून
ज़िंदगी की शांख से लूँ कुछ हसीन पल मैं चुन
तुझको मैं कर लूँ हासिल लगी है यही धून
ओह सेयो लेयो समा लेयो
सेयो लेयो आ
ओह सेयो लेयो समा लेयो
सेयो लेयो आ
दिल इबादत कर रहा है धड़कने मेरी सुन
तुझको मैं कर लूँ हासिल लगी है यही धून
ज़िंदगी की शांख से लूँ कुछ हसीन पल मैं चुन
तुझको मैं कर लूँ हासिल लगी है यही धून
जो भी जीतने पल जिऊँ उन्हें तेरे संग जिऊँ
जो भी कल हो अब मेरा उसे तेरे संग जिऊँ
जो भी साँसे मैं भरू उन्हें तेरे संग भरू
चाहे जो हो रास्ता उसे तेरे संग चलू
दिल इबादत कर रहा है धड़कने मेरी सुन
तुझको मैं कर लूँ हासिल लगी है यही धून

मुझको दे तू मिट जाने अब खुदसे दिल मिल जाने
क्यों है यह इतना फासला
लम्हें यह फिर ना आने इनको तू ना दे जाने
तू मुझ पे खुदको दे लूटा
तुझे तुझसे तोड़ लूँ कही खुदसे जोड़ लूँ
मेरे जिस्म-ओ-जान मैं आ तेरी खुशबू ओढ़ लूँ
जो भी साँसे मैं भरू उन्हें तेरे संग भरू
चाहे जो हो रास्ता उसे तेरे संग चलू
दिल इबादत कर रहा है धड़कने मेरी सुन
तुझको मैं कर लूँ हासिल लगी है यही धून

बाहों में दे बस जाने सिने में दे छुप जाने
तुझ बिन मैं जाऊं तो कहा
तुझसे है मुझे को पाने यादों के वो नज़राने
एक जिनपे हक़ हो बस मेरा
तेरी यादो में रहू तेरे ख्वाबो में जगू
मुझे ढूंढे जब कोई तेरी आँखो में मिलू
जो भी साँसे मैं भरू उन्हें तेरे संग भरू
चाहे जो हो रास्ता उसे तेरे संग चलू
दिल इबादत कर रहा है धड़कने मेरी सुन
तुझको मैं कर लूँ हासिल लगी है यही धून
न ना न ना न ना न ना न ना न ना

Curiosidades sobre a música Dil Ibaadat de Pritam

De quem é a composição da música “Dil Ibaadat” de Pritam?
A música “Dil Ibaadat” de Pritam foi composta por PRITAM CHAKRABORTY, SAYEED QUADRI.

Músicas mais populares de Pritam

Outros artistas de Pop rock